Vegetable Seller Died In Arrah: बिहार के आरा में बुधवार (1 मई) की रात बालू लदे एक अनियंत्रित ट्रेलर ने साइकिल सवार एक बुजुर्ग सब्जी विक्रेता को रौंद दिया. इस हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद काफी देर तक वहां अफरा-तफरी मची रही. स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा और लोगों ने जमकर हंगामा किया. घटना जिले के पीरो थाना क्षेत्र के बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर भागलपुर मोड़ के पास की है. 


स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर को किया क्षतिग्रस्त


बताया जाता है कि हंगामा के दौरान लोगों ने स्टेट हाईवे पर लाइन में खड़े तकरीबन 55 ट्रक और ट्रैक्टर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया. शव को सड़क के बीचो-बीच रखकर टायर जलाकर आगजनी भी की. वहीं सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन भी पूरी तरह ठप हो गया.


सड़क जाम की सूचना पाकर पीरो एसडीपीओ राहुल कुमार सिंह और पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने में लगे. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.


सब्जी बेचकर घर आ रहे थे बुजुर्ग 


मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग सब्जी वाले पीरो थाना क्षेत्र के मसहिरिया टोला गांव निवासी स्व.सिगासन राम के 74 वर्षीय पुत्र बालेश्वर राम थे. मृतक के दामाद सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह बुधवार को पीरो बाजार से सब्जी बेचकर साइकिल से वापस अपने गांव लौट रहे थे. उसी दौरान भागलपुर मोड़ के पास बालू लदे अनियंत्रित वाहन ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.


वहीं पिरो एसडीओ ने बताया, "सब्जी वाला सब्जी बेच कर जा रहा था. उसकी एक्सीडेंट से मौत हो गई. वह मसहिरिया टोला का रहने वाला व्यक्ति था. शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रक में तोड़फोड़ की है. उसकी पहचान की गई है. सब पर नामजद एफआईआर होगा."


नो एंट्री का समय बढ़ाने की मांग


वहीं ग्रामीणों की मांग थी कि नो एंट्री का समय को बढ़ाया जाए. इस पर एसडीओ ने कहा कि जिलाधिकारी से बात की गई है. नो एंट्री के समय को बढ़ा दिया जाएगा. आपको बता दें कि पिरो क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटना में ग्रामीणों की मौत होती रहती है. स्थानीय लोगों की मांग है कि बालू लदे भारी वाहन सुबह 6 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक शहर में नो एंट्री रहे.


ये भी पढ़ेंः BJP MLA Hostage: मोतिहारी में अग्निपीड़ितों से मिलने पहुंचे विधायक को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने मशक्कत से छुड़ाया