गया: बिहार के गया जिला स्थिति अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड में मरीजों के परिजनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. अब कोरोना मरीज के परिजन वीडियो कॉलिंग के जरिए अस्पताल में भर्ती अपने मरीज का हाल जान पाएंगे. गया का कोविड डेडिकेटेड अस्पताल एएनएमएमसीएच बिहार का पहला अस्पताल है, जहां परिजनों के लिए वीडियो कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध गई है. 


बिना सुरक्षा के वार्ड में जा रहे थे परिजन


मालूम हो कि अस्पताल के एमसीएच बिल्डिंग में कोरोना संक्रमित और सन्दिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है. लेकिन मरीजों से मिलने की व्यवस्था ना होने की वजह से परिजन बिना किसी सुरक्षा के ही अपने मरीज से मिलने कोविड वार्ड तक पहुंच जा रहे थे. इसे देखते हुए अस्पताल प्रसाशन ने कोविड मरीज के परिजनों के लिए वीडियो कॉलिंग की सुविधा शुरू की है. 


अब अस्तपाल की ओर से दिए गए नम्बर पर वीडियो कॉलिंग कर परिजन अपने मरीजों का हाल जान रहे हैं. वीडियो कॉलिंग की सुविधा के साथ अस्पताल में ही मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए टेंट बनाया गया है, जहां कूलर आदि की व्यवस्था की गई है. 


कई जिलों के मरीज हैं इलाजरत


गौरतलब है कि एएनएमएमसीएच में गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, नवादा सहित झारखंड के चतरा जिले के कोरोना मरीज भी भर्ती हैं. ऐसे में लगातार परिजनों की ओर से यह शिकायत की जा रही थी कि मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल रहा है. कुव्यवस्था को लेकर कई बार परिजनों और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच मारपीट भी हुई. ऐसे में परिजनों की शिकायत को दूर करने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने ये पहल की है. ताकि सब कुछ पारदर्शी रहे. 


इस संबंध में कोरोना मरीज के परिजन चन्दन कुमार ने बताया कि अस्पताल के कोविड वार्ड उसके परिजन भर्ती हैं. वह खुद दिव्यांग है, ऐसे में उसे कोविड वार्ड तक जाने में काफी परेशानी होती थी. अब वेटिंग जोन से ही वीडियो कॉलिग कर मरीज से बात हो जाती है. इससे काफी सहूलियत हो रही है.


यह भी पढ़ें -


आठ साल की बच्ची की 28 साल के शख्स से शादी! जानें क्या है बिहार की 'बालिका वधु' की सच्चाई


तेज प्रताप और रोहिणी का सुशील मोदी पर 'डबल अटैक', जलजमाव के बाद दोनों ने BJP नेता पर कसा तंज