सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी फुलमनी गुप्ता के 23 वर्षीय बेटे की झारखंड के जमशेदपुर में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. घटना की सूचना पर घर कोहराम मच गया है. इधर, एनआइटी के छात्र राजा कुमार की मौत के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.


दोस्तों के साथ परीक्षा देने गया था मृतक 


मिली जानकारी अनुसार एनआइटी का छात्र राजा कुमार जमशेदपुर में रहकर पढ़ाई करता था. लेकिन पिछले दिनों जमशेदपुर के एक पानी टंकी से पुलिस ने उसका शव बरामद किया. वहीं, मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि 14 फरवरी को राजा अपने दोस्तों के साथ इंजीनियरिंग का परीक्षा देने जमशेदपुर पहुंचा था. वह गोलमुरी लॉज में ठहरा था.


पानी टंकी से बरामद किया गया शव


परिजनों के अनुसार बीते 16 फरवरी को वो अचानक लापता हो गया. लापता होने की सूचना मिलने पर वे जमशेदपुर पहुंचे पुलिस को लिखित आवेदन देकर राजा के लापता होने की जानकारी दी. एफआईआर करने के पुलिस हरकत में आयी और चार दिन बाद एक पानी टंकी से छात्र का शव बरामद किया. इस पूरे घटना में मृतक छात्र के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस से आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की है.


यह भी पढ़ें -


तेजस्वी यादव ने बिहार के बजट को बताया झूठ का पुलिंदा, कहा- इस संबंध में नहीं की गई घोषणा

पेपर लीक मामला: तेजस्वी यादव ने की शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग, कहा- बिना कार्रवाई नहीं होगा सुधार