महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) को तेजस्वी यादव ने एनडीए पर हमला बोला. कहा कि हमको 20 महीने दें, जो 20 साल में नहीं हुआ है हम 20 महीने में करेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी सीएम नहीं बनाएगी. एनडीए में नीतीश कुमार के साथ अन्याय हो रहा है.

Continues below advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा, "महागठबंधन के नेता हों, कार्यकर्ता हों सबने मुझ पर भरोसा जताया है… उस उम्मीद पर हम जरूर खरा उतरेंगे. मिलकर डबल इंजन की सरकार जिसका एक इंजन भ्रष्टाचार और एक अपराध में लगा है उसको उखाड़ फेकेंगे. एक बार तेजस्वी यादव को मौका दीजिए किसी को बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, कार्रवाई वाली सरकार होगी. हम लोगों को बिहार बनाने का काम करना है, इसलिए एकजुट हुए हैं."

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि हम लोग तो शुरू से कह रहे हैं कि बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे. एनडीए में सीएम फेस का ऐलान नहीं होने पर भी तेजस्वी ने सवाल उठाया. कहा कि आखिर क्या कारण है कि इस बार आप (एनडीए) मुख्यमंत्री के चेहरे पर नीतीश कुमार के नाम की घोषणा नहीं कर रहे हैं?

Continues below advertisement

'बिहार में उद्योग-धंधे नहीं… आईटी पार्क नहीं'

एनडीए पर हमला करते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि 20 साल राज करने के बाद भी बिहार सबसे गरीब राज्य है. बिहार में सबसे ज्यादा पलायन होता है. यहां कारखाने नहीं हैं. उद्योग-धंधे नहीं हैं. पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई की व्यवस्था नहीं है. आईटी हब, आईटी पार्क की व्यवस्था नहीं हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि पेपर लीक हुआ, सृजन घोटाला हुआ, बालिक गृह कांड हुआ, कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. लगातार घोटाले हो रहे हैं. चूहा बांध काट दे रहा, पुल गिरा दे रहा, थाने में शराब पी जा रहा. लोगों को कहीं न्याय नहीं मिल रहा है.

एनडीए को बताया नकलची सरकार

दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने एनडीए को नकलची सरकार बताया. कहा कि हमने 200 यूनिट फ्री बिजली देने की बात कही तो ये 125 यूनिट देने लगे. हमने युवा आयोग की बात तो उन्होंने भी की. हमने पांच लाख सरकारी नौकरी दी तो ये भी नौकरी की बात कर रहे हैं. हम लोग 'माई बहिन योजना' लाए तो ये लोग 10,000 दे रहे हैं. इन लोगों के पास कोई विजन नहीं है. ये लोग सिर्फ सत्ता की कुर्सी पर बैठना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन के CM फेस होंगे तेजस्वी यादव, अशोक गहलोत ने किया ऐलान