पटना : बिहार विधान सभा चुनाव के बीच पटना में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सरदार पटेल जयंती के मौके पर बुद्धिजीवी समागम में शिरकत की. इस मौके पर जेपी नड्डा विपक्ष पर हुए हमलावर, पहले कांग्रेस पर निशाना साधा फिर आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव पर भी जमकर बरसे.


जेपी नड्डा ने कही ये बातें


सरदार पटेल जयंती के मौके पर समागम में शामिल होने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तो सरदार पटेल को ही भूल गयी है ,उनको हम लोगों ने हमेशा याद रखा. आज के दिन किसान आन्दोलन क्यों, ये कल कर लेते, ऐसे भी राहुल समाचार हर दिन सुबह आता है. आज तो सरदार पटेल की जयंती मनाते, साथ हीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि शर्म आती है राहुल गांधी की दलील को देखकर कि इमरान खान यूनाईटेड नेशन जाते है और भारत के खिलाफ बोलते है, फिर भी ये माफी नही मांगते, मनीशंकर अय्यर पाकिस्तान में मोदी को हराने की बात बोलते हैं, पुलवामा पर पकिस्तान मान गया लेकिन राहुल नही माने,फिर भी माफी नही मांगते,शशि थरुर पकिस्तान में जा कर भाषण देते हैं ये इनकी नियत गडबड़ है तो नीति कैसे इनकी अच्छी होगी.


आरजेडी पर ऐसे बरसे नड्डा


जे पी नड्डा ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लालू का बेटा 10 लाख नौकरी देने की बात कर रहा है, पहले तुम माफी मांगों की 20 लाख लोग बिहार से पलायन कर गये. ये लोग लाठी पिलावन वाले हैं, रोड नही बनने दिया लालू ने ये कह कर कि अगर रोड बन जाएगी तो पुलिस आ जायेगी. तेल पिलावन और लाठी भजावन को जितायेंगे. रस्सी गयी मगर बल नही गया. नीतीश कुमार ने इन्हें इसलिए छोड़ा क्योंकि उन्हें लगा की उनके सुशासन पर दाग लग रहा है, वो वापस हमारे साथ हो लिये. जो तस्वीर बिहार में बदल रही है उस पर हमें ब्रेक नही लगाना है बहुत पैसा केन्द्र बिहार को दे रही है. बिहार के पास नेतृत्व है, वोट बैंक की राजनीति बिहार को पीछे ले जा रही है हमें विवेक की राजनीति करनी है.हमें लालटेन युग से निकलकर एलईडी युग में जाना है. राजद जो मेनिफेस्टो निकाल रहे हैं ये हास्यास्पद है,ये लोग तो खाता ना बही जो है वो सही वाले लोग हैं.