बिहार विधानसभा चुनाव (2025) के नतीजों से पहले रुझानों की जो तस्वीर आ रही है उससे एनडीए के नेता गदगद हैं. एनडीए का कदम जीत की ओर बढ़ रहा है. जब यह खबर लिखी जा रही है 200 प्लस सीटों पर एनडीए आगे है. एनडीए में शामिल दलों के प्रदेश कार्यालय में मिठाइयां बंटने लगी हैं. इस बीच बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री आवास पर जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की है. 

Continues below advertisement

दरअसल एनडीए ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ा है. यह भी तय है कि नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. इस बीच सम्राट चौधरी और नीतीश कुमार की हुई मुलाकात से एक बात तो साफ निकाली जा सकती है कि आगे की रणनीति के लिए अब काम शुरू कर दिया गया है. जिस तरह से आंकड़े रुझानों में दिखे हैं उससे एनडीए सरकार बनाती नजर आ रही है.

आंकड़ों को देख गदगद हैं एनडीए के नेता

बिहार में एनडीए के शानदार प्रदर्शन से नेताओं में खुशी देखी जा रही है. जेडीयू नेता लवली आनंद ने बिहार में एनडीए के बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा, "हमें यही उम्मीद थी. मुख्यमंत्री ने जो काम किया है, जो विकास किया है, महिलाओं और बच्चों के लिए जो काम किया है, हमें ऐसे ही नतीजों की बिल्कुल उम्मीद थी. विपक्ष ने बहुत कुछ तिकड़मबाजी करने कोशिश की, लेकिन काम नहीं आया. यह महिला सशक्तिकरण का समय है, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया..."

Continues below advertisement

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "...बिहार के लोगों ने विकास के लिए वोट दिया है. जनता ने विकास पर मुहर लगाई है  और आगे के पांच साल इस विकास को और बढ़ाने पर मुहर लगाई है. नीतीश कुमार टाइगर हैं; लोगों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व और उनके काम पर मुहर लगाई है."

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने हार का ठीकरा किस पर फोड़ा? RJD बोली- 'बिहारी बाहर जाकर पिटते हैं...'