दरभंगा: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के विश्वासपात्र भोला यादव मंगलवार को दरभंगा जिले के केवटी और हायाघाट सीटों पर अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वियों से हार गए. अब्दुल बारी सिद्दीकी केवटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के मुरारी मोहन झा से 5,267 वोटों के अंतर से हारे. वहीं, भोला यादव को हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के राम चंद्र प्रसाद ने 10,252 वोटों के अंतर से हराया.


सिद्दीकी और भोला यादव दोनों ने इस बार अपना चुनाव क्षेत्र बदल लिया था. सिद्दीकी ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में अलीनगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था और भोला यादव ने बहादुरपुर सीट से चुनाव लड़ा था और विजयी रहे थे.


बता दें कि इन दोनों सीट के अलावा दरभंगा विधानसभा सीट से भाजपा के निवर्तमान विधायक संजय सरावगी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के अमरनाथ गामी को करीब 10,639 मतों से हराया. दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से राजद के ललित कुमार यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू के फ़राज़ फातमी को 2,141 मतों से हराया.


जिले के बहादुरपुर सीट से नीतीश कुमार के कैबिनेट में मंत्री और जदयू उम्मीदवार मदन सहनी ने अपने निकटतम राजद प्रतिद्वंद्वी आर के चौधरी को हराया. जिले के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से जदयू के शशिभूषण हजारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक कुमार 7,222 मतों से हराया.


दरभंगा के गौराबोड़ाम विधानसभा क्षेत्र से विकासशील इन्सान पार्टी की स्वीटी सिंह ने राजद के अफजल अली खान को 7,280 मतों के अंतर से हराया. जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से विकासशील इंसान पार्टी के मिश्री लाल यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के बिनोद मिश्रा को 3,101 मतों के अंतर से हराया. वहीं, दरभंगा के जाले निर्वाचन क्षेत्र पर भाजपा के मौजूदा विधायक जिबेश कुमार ने कांग्रेस के मशकूर अहमद उस्मानी को 21,796 मतों के अंतर से हराया.