पटना: महागठबंधन के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मल्लाह समाज के बड़े नेता मुकेश सहनी को अपमानित करने को लेकर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.दानिश रिजवान ने कहा कि लालू प्रसाद यादव, जिस तरह से दलित, आदिवासियों को अपमानित करते थें. उसी तर्ज पर तेजस्वी यादव अब पिछड़ों को बेइज्जत करने का काम कर रहें हैं.


देश का हर मल्लाह खुद को महसूस कर रहा अपमानित


दानिश ने महागठबंधन के प्रेस कॉन्फ्रेंस का हवाला देते हुए कहा कि उस सम्मेलन को तेजस्वी यादव ने सिर्फ और सिर्फ सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी को अपमानित करने के लिए आयोजित किया था, जिससे आज देश का हर मल्लाह खुद को अपमानित महसूस कर रहा है. लेकिन इसका खामियाजा महागठबंधन को भुगतना पड़ेगा.


तेजस्वी पहले अपने डीएनए की जांच कराएं


दानिश ने कहा कि हमें तेजस्वी में अहंकार पहले ही दिख गया था, जिसको लेकर वक्त से पहले ही हमने उनसे नाता तोड़ लिया. दूसरे को डीएनए का जांच करवाने वाले तेजस्वी यादव पहले अपने डीएनए की जांच करवाएं, जिसके बाद देश की जनता को पता चल जाएगा कि उनके डीएनए के हर भाग में दलित, आदिवासी, पिछड़ों, अतिपिछडों और अकलियतों को अपमानित करने वाला कण मौजूद है, जिसके कारण उनका परिवार हमेशा इनलोगों को अपमानित करता है.


तेजस्वी यादव ने कही थी यह बात


बता दें कि लंबे समय तक चले खींचतान के बाद आखिरकार महागठबंधन में सीटों की स्थिति साफ करने के लिए शनिवार को पटना के होटल मौर्य प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजिय की गई थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सीपीएम को 4 सीट, सीपीआई को 6 सीट, सीपीआई-एमएल को 19 सीट, कांग्रेस को 70 विधानसभा और एक लोकसभा सीट. ऐसे में आरजेडी के पास 144 सीट बचती है जिसमें वीआईपी और जेएमएम को हिस्सा मिलेगा. इसका भी दो तीन दिन में फैसला हो जाएगा.


महागठबंधन से अलग होने का किया ऐलान


तेजस्वी यादव का यह कहना था कि वीआईपी समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद मंच पर आसीन मुकेश साहनी उठे और महागठबंधन से अलग होने का एलान कर दिया. उनके इस एलान के बाद सूबे की सियासत एक बार फिर गरमा गई वार पलटवार का दौर जारी है.