पटना: महागठबंधन में सीटों का हुआ बंटवारा.तमाम घटक दल के नेताओं ने किया साझा प्रेस कांफ्रेंस.इस प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष अविनाश पान्डे ने राजद को गठबंधन का बड़ा भाई बताया और कहा कि तेजस्वी करेंगे इस गठबंधन का नेतृत्व और वो होंगे युवा चेहरा इस गठबंधन और आने वाले वक्त में बिहार के लिये.


तेजस्वी यादव ने क्या कहा


सीटों के ऐलान के पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार की जनता मौका देगी तो मैं उनके मान सम्मान की रक्षा करूंगा.हम ठेठ बिहारी है जो वायदा करते हैं वो पूरा करते हैं और बता दें की मेरा dna भी शुद्ध है.बिहार की आज की सरकार ठहरा हुआ गन्दा पानी है.हम लोग बहते हुए नदी का साफ और शुद्ध जल है.इस महागठबंधन का कौन होगा चेहरा इसका जवाब आप सभी को मिल चुका है.उसके बाद सीटों का ऐलान राजद के युवराज ने कुछ इस प्रकार की
राजद-- 144
( राजद अपने कोटे से वी आई पी को देगी सीट और जेएमएम हेमंत सोरेन की पार्टी को टिकट दिया जाएगा
कांग्रेस-- 70
वीआईपी -- राजद अपने कोटे से देगी सीट
लेफ्ट-- 29
वाम दलों की सीटों की सूची
सीपीआई-- 06
सीपीएम-- 04
भाकपा माले--19
वलकिमी नगर लोक साभा उप चुनाव में कांग्रेस लड़ेगी चुनाव


सीट सेयरिंग के साथ हीं बिखरा गठबंधन



महागठबंधन के एकजुटता के ऐलान के साथ इधर सीटों की घोषणा हुई और इस घोषणा के साथ हीं शुरु हो गया महागठबंधन में बिखराव.इस संवाददाता सम्मेलन में वी आई पी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने किया वॉक आउट और जम कर हंगामा नारेबाजी.सीट की घोषणा नही होने से नाराज़ मुकेश ने मंच पर कहा की मुझे 25 सीट और उप मुख्यमंत्री की कुर्सी का मिला था आश्वासन.अतिपिछड़ा के साथ धोखा हुआ है.ये गलत है.कल 11 बजे संवाददाता सम्मेलन कर हम करेंगे नई घोषणा.इस हंगामें के बीच बिना किसी जवाब के चुपाच निकल लिए नेता प्रतिपक्ष