छपरा: बिहार विधान सभा चुनाव में तमाम दलों ने अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में जनता के बीच अपने वोट बैंक को बढ़ाने के लिए कई दिग्गजों को उतारें इसी कड़ी में छपरा के परसा विधानसभा सीट के जेडीयू प्रत्याशी चंद्रिका राय के लिए जनता से वोट की अपील करने आईं ऐश्वर्या राय.
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्रवधू और तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय आज अपने ही ससुराल वालों के खिलाफ वोट मांगने सड़क पर उतर गईं. परसा विधानसभा सीट पर अपने पिता चंद्रिका राय के लिए वोट मांगने उतरी ऐश्वर्या राय ने छपरा की जनता से अपने ऊपर हुए अन्याय को लेकर वोट देने की अपील की.
बताते चलें किपिछले कुछ दिनों से ऐश्वर्या राय की नाराजगी लालू परिवार के खिलाफ भी है जिसे लेकर वह लालू परिवार के सदस्यों को चुनाव में हराने की अपील कर रही हैं. हाल ही में एक सभा के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छूकर ऐश्वर्या राय ने अपने खुद के सक्रिय राजनीति में आने के संकेत दिए थे और अब आज ऐश्वर्या खुद ही वोट मांगने सड़क पर उतर आईं.




लालू की बहू ऐश्वर्या राय की जनता से अपील,पिता चन्द्रिका को वोट दें




राजद सुप्रीमो की बहू ऐश्वर्या परसा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी और अपने पिता चन्द्रिका राय को जिताने के लिये हजारो समर्थकों के साथ रोड शो में शिरकत कीं . परसा में ऐश्वर्या राय ने पिता को जिताने के लिए दरियापुर आवास से दरियापुर बाजार मस्तिचक परसा चौक होते हुए माड़र बनकेरवा ,दरिहारा , टरवा मगरपाल आदि गांवों में रोड शो कर लोगों से पिता के लिए वोट मांगा. इस दौरान ऐश्वर्या ने ये भी चैलेंज किया कि उनके पिता चंद्रिका राय परसा से रिकॉर्ड मतों से जितेंगे.आरजेडी को परसा की जनता 10 नवंबर को जवाब देगी और अपमान का बदला लेगी.