आरा: इस वक्त की बड़ी खबर आरा से जहां जदयू नेता पर फायरिंग और हत्या के 5 आरोपी अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार.
बताते चलें कि 28 सितम्बर को युवा जदयू के राष्ट्रीय महा सचिव और उनके दोस्त पर दिन दहाड़े अपराधियों ने फायरिंग की थी जिसमें युवा जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और उनके दोस्त को गोली लगी थी, दोस्त की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई थी जबकि जदयू नेता गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गए थे . यह घटना नवादा थाना क्षेत्र के जगदेवनगर मुहल्ले में घटी थी. इस घटना के बाद पुलिस लगातार तफ्तीस में जुटी थी और इसी कड़ी में आज भोजपुर पुलिस ने घटना में शामिल 5 अपराधियों को 2 देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.