Gopalganj News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान विद्यालय निरीक्षण की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की थी. इसमें सुधार करने के लिए अब गोपालगंज में शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है. विद्यालयों के निरीक्षण में लगे पदाधिकारी और कर्मियों पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है. गुरुवार (02 मई) को सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ रंजीत पासवान ने सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और बीपीएम के साथ इस संबंध बैठक की.


वेतन कटौती की दी गई चेतावनी


बैठक में डीपीओ ने कहा कि जिले के सभी स्कूलों में अवस्थित कंप्यूटर लैब की सघन जांच कर जानकारी लेनी है कि कंप्यूटर लैब सही तरीके से कार्य कर रहा है कि नहीं. उसकी रिपोर्ट रोज ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करनी है. इसकी नियमित रिपोर्ट भी विभाग को दें. इसमें कोताही बरतने वाले अधिकारी या कर्मियों के वेतन में कटौती की जाएगी.


मिशन दक्ष पर भी हुई चर्चा


डीपीओ ने मिशन दक्ष पर चर्चा करते हुए कहा कि 15 मई को मिशन दक्ष और वैसे छात्र जिनका किसी कारण परीक्षा छूट गई थी उनका टेस्ट होना है. ऐसे में सभी जांच पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जांच में इसका जरूर ख्याल रखा जाए कि मिशन दक्ष के तहत पढ़ाई कर रहे छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत है या नहीं, अगर कोई इसमें गड़बड़ी होती है तो प्रधानाध्यापक और शिक्षक अपने स्तर से निर्देश दें ताकि छात्रों को परीक्षा के लिए तैयार किया जाए. परीक्षा में परिणाम बेहतर नहीं होने पर शिक्षकों पर भी कार्रवाई होगी.


बैठक में मुख्य रूप से मांझा और थावे के बीईओ राजेश कुमार झा, कुचायकोट एवं सदर के बीईओ अशोक कुमार सिंह, कटेया की बीईओ पुनीता कुमारी, मांझा बीपीएम कुमार सौरभ, हथुआ बीपीएम धीरज सिंह, थावे बीपीएम बबलू कुमार और फुलवरिया बीपीएम चंद्रमणि बैठा मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: राहुल गांधी के रायबरेली से लड़ने पर बिहार में सियासत तेज, क्या बोले विजय कुमार सिन्हा?