Lalu Prasad Yadav Targets PM Modi: देश में लोकसभा का चुनाव हो रहा है. दो चरण समाप्त हो चुके हैं और तीसरे की तैयारी हो रही है. कुल सात चरण में मतदान होना है. इस बीच एक तरफ नेता चुनावी सभा कर रहे हैं तो दूसरी ओर एक-दूसरे पर हमला भी कर रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भी इस चुनाव में एक्टिव मोड में हैं. उन्होंने शुक्रवार (03 मई) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला. उन्होंने तंज कसते हुए बताया कि पीएम मोदी (PM Modi) के पसंदीदा शब्द क्या हैं.


लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर लिखा, "प्रणाम देशवासियों! हिंदी भाषा में आज लगभग 1.5 लाख शब्द बताए जाते हैं तथा अध्ययन की सभी शाखाओं में तकनीकी शब्दों को मिलाकर लगभग 6.5 लाख शब्द हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा, सबसे (favorite) शब्द हैं- पाकिस्तान, श्मशान, कब्रिस्तान, हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, मछली-मुगल, मंगलसूत्र, गाय-भैंस."






लालू यादव बोले- 'लिस्ट में बढ़ सकते हैं दो-चार नाम'


लालू यादव ने आगे लिखा, "ऊपर की लिस्ट पहले दो चरणों के चुनाव होने तक की है. सातवें चरण तक इस लिस्ट में कुछ दो-चार नाम और बढ़ सकते हैं. नौकरी-रोजगार, गरीबी-किसानी, महंगाई-बेरोजगारी, विकास-निवेश, छात्र-विज्ञान-नौजवान इत्यादि मुद्दे भूल गए हैं."


तेजस्वी यादव ने भी साधा पीएम मोदी पर निशाना


आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव अपनी चुनावी सभा में तो पीएम मोदी के पुराने बयान को माइक पर बजाकर लोगों को सुना रहे हैं. पीएम मोदी को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि अब तो न नौकरी की बात करते हैं, न महंगाई, न बेरोजगारी और न गरीबी पर बोलते हैं. न ही विकास वी (V) बोल पाते हैं.


यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के रायबरेली से लड़ने पर गिरिराज सिंह की दो टूक, बहादुर शाह जफर का नाम लेकर कही ये बड़ी बात