मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में गुरुवार को डबल मर्डर की घटना सामने आई. घटना जिला मुख्यालय मोतिहारी के आदापुर थाना क्षेत्र के सिरसिया कला गांव की है, जहां संदिग्ध स्थिति अहले सुबह दो युवकों का शव देख लोग सकते में आ गए. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची आदापुर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. 


दोनों का रहा है आपराधिक इतिहास


मृतकों की पहचान आदापुर प्रखंड के कचुरवारी निवासी नवल यादव और हरपुर निवासी भरत यादव के रूप में की गई है. नवल यादव नाबालिग है. मिली जानकारी अनुसार दोनों पूर्व में शराब, गांजा, कपड़ा, दवा समेत कई प्रकार के सामानों की तस्करी करते थे. भरत यादव के नाम अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही तस्करी मामले में वो कई बार जेल भी जा चुका है. सूत्रों के अनुसार तस्करी को लेकर दो गुटों में हुई वर्चस्व की लड़ाई में हत्या की गई है. 


लोगों की मानें तो बुधवार की रात दो बजे दोनों को किसी ने फोन करके बुलाया, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई. बता दें कि जिस ईख के खेत से दोनों का शव बरामद किया गया है, वहां से मारपीट के सुराग मिले हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि मारने से पहले दोनों को घसीटा गया है. वहीं, नवल की हत्या हाथ-पैर बांध कर चाकू के प्रहार से कर की गई है. साथ ही आंखों नुकीले औजार से फोड़ा गया है. 


पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस


घटना के संबंध में आदापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों से जानकारी मिली कि बॉर्डर इलाक के खेत में दो युवकों का शव पड़ा हुआ है. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि अगर दोनों की हत्या की गई है, तो क्यों की गई है.


यह भी पढ़ें -


Nalanda News: रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, ग्रामीणों ने करा दी शादी, अब दहेज मांग रहे परिजन


Samastipur News: दोस्त की शादी में गए युवक की गोली मारकर हत्या, डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद