नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में प्रेमी युगल की जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है. मामला जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र का है, जहां ग्रामीणों ने देर रात प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की शादी करा दी. मिली जानकारी अनुसार दोनों के बीच पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी क्रम में बुधवार को प्रेमी रात के अंधेरे में छिप प्रेमिका से मिलने आया था. इसी बीच गांव वालों ने दोनों को पकड़ लिया. 


रातों-रात पंडित बुलाकर करा दी शादी


रंगेहाथ पकड़ने के बाद गांव वालों ने पंचायती बैठाई और दोनों परिवारों की सहमति से प्रेमी युगल की शादी करा दी. लड़की सुषमा कुमारी जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के गंजपर गांव की रहने वाली है. जबकि लड़का राहुल कुमार बरबीघा के नेमदारगंज गांव का रहनेवाला है. 


लड़के के परिजन मांग रहे दहेज


ग्रामीणों द्वारा कराई गई ये शादी पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, शादी के बाद अब लड़के के परिजनों ने दहेज मांगना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि लड़की के परिजन उन्हें दहेज दें, तब ही वो लड़की को स्वीकार करेंगे. वहीं, शादी के वक्त जिस लड़के ने सात जन्म तक साथ रहने और जिंदगी भर लड़की का ख्याल रखने का वादा किया था, वो भी अब परिजनों के सुर में सुर मिल रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो लड़का शादी से काफी खुश है. लेकिन परिवार के दबाव के कारण वो काफी कमजोर पड़ गया है.  


यह भी पढ़ें -


Banka News: नौकरी लगते ही प्यार की कमसें भूला शख्स, सात साल साथ रहने के बाद पत्नी को छोड़ा, भगा कर की थी शादी


Watch: तेजस्वी यादव को खुद कार तक छोड़ने आए CM नीतीश, दोनों ने सवालों से किया किनारा