बांका: बिहार के बांका जिले में इन दिनों एक महिला शादी के बाद मिले धोखे के मामले में न्याय पाने के लिए थाने के चक्कर लगा रही है. जिले के नवादा-गोपालपुर गांव की रहने वाली युवती से साल 2015 के 27 मार्च को जिले के रजौन प्रखंड सह थाना क्षेत्र के लहोरिया गांव निवासी अमरेश कुमार गुप्ता ने भगा कर मंदिर में शादी की थी. लड़की की शादी 27 मई, 2015 को ही कहीं और होने वाली थी. लेकिन उसके पहले ही प्रेमी उसे लेकर फरार हो गया.


सात साल बाद कर ली दूसरी शादी 


दोनों तब से साथ थे. इसी बीच पीड़िता को ये जानकारी मिली कि उसके पति ने 10 फरवरी, 2022 को मुंगेर जिला के बरियारपुर निवासी किसी दूसरी लड़की से कोर्ट मैरिज कर ली है. ऐसे में उसने इसका विरोध किया, जिसके बाद अमरेश उसे और उसके पूरे परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देने लगा. पीड़िता की मानें तो पति की आर्मी में नौकरी लगने के बाद वो भी असम के जोरहट में उसके साथ रही है. लेकिन अब चुपके से दूसरी शादी करने के बाद वो उसके साथ मारपीट करने के साथ-साथ उसे तरह-तरह की यातनाएं देने लगा था.


बकौल पीड़िता इस मामले में गांव में पंचायत भी हुई, लेकिन ससुराल वाले उसे रखने के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद उसने महिला थाना बांका से लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. लेकिन कहीं न्याय न मिलता देख वो 25 अप्रैल को वो रजौन थाने की पुलिस के शरण में आई और थाने में ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई. ऐसे में पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए 26 को पीड़िता को उसके ससुराल पहुंचा दिया.


मारपीट कर घर से भागे ससुराल वाले


हालांकि, पुलिस के जाते ही ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की, उसे जलाया और फिर उसे घर में बंद करके भाग गए. बीते तीन दिनों से घर के आंगन में भूखे-प्यासे रह रही पीड़िता ने हाथों के जख्म को दिखाते हुए बताया कि उसके साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है. लड़के ने सात साल तक यौन शोषण करने के बाद उसे छोड़कर दूसरी शादी रचा ली है. वो एक बार गर्भवती भी हुई थी, लेकिन उसके पति ने उसका अबॉर्शन करा दिया था. 


पीड़िता ने कहा कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वो अपने पति के घर के चौखट पर ही आत्महत्या कर लेगी. इधर, मौके पर मौजूद लड़की की मां प्रमिला देवी ने बताया कि उनकी बेटी के साथ प्रेम विवाह करने के सात साल बाद लड़का धोखा दे रहा है. ऐसे में जब तक उनकी बेटी को इंसाफ नहीं मिलेगा, तब तक वो न्याय के लिए लड़ती रहेगी.


यह भी पढ़ें -


JDU's Iftar Party: नीतीश की इफ्तार पार्टी में पहुंचे तेजस्वी और तेज प्रताप, सियासी समीकरणों में बदलाव को लेकर कही बड़ी बात


Bihar Politics: मांझी के आवास पर इफ्तार पार्टी कल, आरोप के बावजूद तेज प्रताप को भेजा न्योता, CM भी हैं इंवाइटेड