Deputy CM Vijay Sinha: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के X पोस्ट पर शुक्रवार को डिप्टी सीएम विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने पलटवार किया है. उन्होंने तेजस्वी को नौटंकीबाज बताया और कहा कि वो नेता नहीं अभिनेता हैं. आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी जैसे नौटंकीबाज नेता मनोरंजन के लिए हो सकते हैं. बिहार के विकास सम्मान के प्रतीक नहीं हो सकते. इनको जातीय गणना नहीं जातीय उन्माद से मतलब है. यह विकास के पक्षधर नहीं विकास विरोधी मानसिकता के हैं.
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
डिप्टी सीएम ने कहा कि 94 लाख परिवार की आय छह हजार से नीचे है. 63 पर्सेंट आबादी की आय 10,000 से कम है. इस पर आज तक तेजस्वी का मुंह क्यों नहीं खुला? सिर्फ जाति की बात करते हैं. केंद्र सरकार के जातीय गणना कराने के निर्णय को बिहार चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. यह देश भर में होगा. देश में अभी लोकसभा चुनाव नहीं होना है.
दरअसल तेजस्वी यादव ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा था कि जातिगत जनगणना तो शुरुआत है, पिक्चर अभी बाक़ी है. पिछड़ों/अति पिछड़ों के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र, निजी क्षेत्र में आरक्षण, ठेकेदारी में आरक्षण, न्यायपालिका में आरक्षण, मंडल कमीशन की शेष सिफारिशों को लागू करेंगे, आबादी के अनुपात में आरक्षण देंगे, बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा, बिहार के लिए विशेष पैकेज उच्च मानसिकता के समता विरोधी संकीर्ण व नकारात्मक संघी/भाजपाई इस पर भी हमें गाली देंगे, लेकिन बाद में बेशर्म हमारे ही एजेंडे को अपना मास्टर स्ट्रोक कहेंगे. कितने खोखले लोग हैं ये?
वहीं जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर ठोस कार्रवाई कब होगी? विपक्ष के सवाल पर विजय सिन्हा ने कहा कि इन लोगों ने पाकिस्तानियों को दामाद बना लिया और भारत में बहू बनाकर रखे हुए हैं. ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई हो रही है. अब डाली नहीं काटी जाएगी जड़ खोदे जा रहे हैं. इस जड़ में जो लोग जल डालते थे उनको भी खोजा जा रहा. सबको नष्ट किया जाएगा.
'पाकिस्तान बांग्लादेश को भारत के भाव में लाना'
इसकी व्यवस्था पीएम मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बना रहा हैं. देश के अंदर बैठे जयचंदों ने देश को खोखला करने का प्रयास किया. पाकिस्तानी मानसिकता को समाप्त किया जाएगा. भारत से उपजे हुए देश हैं पाकिस्तान बांग्लादेश. अब पाकिस्तान बांग्लादेश को भारत के भाव में लाना है.
ये भी पढ़ें: फिर चर्चा में बिहार पुलिस, मांग रही थी कोर्ट और गाड़ी का खर्चा, मोतिहारी के SP ने ले लिया एक्शन