Motihari News: बिहार की पुलिस एक बार फिर चर्चा में है. मामला मोतिहारी जिले के हरसिद्धी थाने का है. पुलिस का फोन पर बातचीत का एक ऑडिया वायरल हो रहा है जिसमें रेप पीड़िता के परिजन से कोर्ट और गाड़ी के खर्च के लिए पैसे की मांग की जा रही है. जांच कराई गई तो ऑडियो सही निकला. इसके बाद मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक्शन लेते हुए केस की आईओ पिंकी कुमारी को शुक्रवार (02 मई, 2025) को निलंबित कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
हरसिद्धि थाना क्षेत्र में 27 अप्रैल को एक लड़की के साथ रेप हुआ था. इस मामले में परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित की मां ने कहा था कि उनकी बेटी अपनी नानी के यहां थी. नानी का इलाज कराने के लिए पूरा परिवार अस्पताल चला गया था. इसी बीच लड़की घर में जब अकेली थी तो पड़ोस का ही एक व्यक्ति सेराज अंसारी घर में घुस गया और उसने रेप किया.
आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. घर में बंद किया गया तो आरोपी पक्ष दबंगई दिखाते हुए व्यक्ति को लेकर चले गए. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरू में कार्रवाई नहीं की. दूसरे दिन दोबारा जाने पर एक्सट्रा खर्च उठाने के लिए कहा गया. बाद में इससे जुड़ा एक फोन कॉल का ऑडियो भी वायरल हो गया.
यहां बता दें कि वायरल हो रहे कॉल पर आईओ पिंकी कुमार की जगह रिटायर्ड दारोगा रंधीर कुमार सिंह बात कर रहे थे. सवाल यह भी है कि जब वो रिटायर्ड हो गए तो थाने में कैसे बैठकर डील कर रहे थे? कॉल पर पीछे से पिंकी कुमारी की आवाज भी आ रही है जिन्हें निलंबित किया गया है.
वायरल ऑडियो की बातचीत के कुछ अंश पढ़ें
पीड़ित पक्ष- हैलो… सद्दाम बोल रहे हैं
रिटायर्ड दारोगा- कहां हैं…?
पीड़ित पक्ष- सर अभी गांव में हैं…
रिटायर्ड दारोगा- वो आई नहीं… आपकी सढ़ुआइन
पीड़ित पक्ष- पैसे के तलाश में है थोड़ा… पैसे का प्रॉब्लम है इसको लेकर नहीं गई हो
रिटायर्ड दारोगा- लेट हो रहा है न… जाना है मोतिहारी न
पीड़ित पक्ष- मोतिहारी जाना है त गाड़ी करना पड़ेगा फिर से?
रिटायर्ड दारोगा- हां गाड़ी करना होगा…
पीड़ित पक्ष- 1500 रुपया बोलेरो वाला बोल रहा है… पैसा नहीं है
रिटायर्ड दारोगा- ऊ सब त काम आपका है… हम त पहले बता दिए थे कि केस करिएगा तो ये परेशानी आएगा
(इसी तरह आगे भी कुछ और बातचीत होती है…)
मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले में पीड़ित परिजनों से मेडिकल खर्च के लिए पैसे मांगे गए थे. इसको लेकर अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार से जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया. इसके बाद दारोगा पिंकी कुमारी को निलंबित किया गया है.
यह भी पढ़ें- ऐसा कौन करता है भाई! बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड क्यों हो गया वायरल?