Vijay Kumar Sinha News: बिहार में इन दिनों अपराध सिर चढ़कर बोल रहा है, पटना में दो दिनों में दो डबल मर्डर हुए हैं. जिसे लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है और इसे लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. लालू यादव ने भी पोस्ट कर नीतीश कुमार से सवाल पूछे हैं. इसी का जवाब देते हुए विजय सिन्हा ने मंगलवार को लालू यादव पर हमला बोला है. उनका कहना है कि ये अपराधी आरजेडी के पोषित और संरक्षित लोग हैं. 

विजय कुमार सिन्हा ने क्या कहा?

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "लालू यादव अनुभवी इंसान है. वे भय का वातावरण बनाते थे. आज नीतीश कुमार के कार्यकाल में जब एक्शन होता है तो अपराधी आधे घंटे के अंदर आत्मसमर्पण करते हैं. ये उन्हीं के पोषित, संरक्षित और आरजेडी की संस्कृति से प्रभावित लोग हैं. उन्होंने बीमारी को महामारी में बदला है."

दरअसल लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि "नीतीश बतावें कि शाम पांच बजे से पहले घर में घुसकर ही कितनी हत्याएं हो रही है? क्या नीतीश जानते, पहचानते व समझते है कि उनके शासनकाल में आधिकारिक आंकड़ों में 65,000 हत्याएं हुई है? 65,000 लोगों की हत्याएं हुई है 65,000! नीतीश-बीजेपी ने विधि व्यवस्था का दम ही नहीं निकाला बल्कि उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है. बिहार में इतनी भ्रष्ट, लापरवाह और कामचोर पुलिस कभी भी, कभी भी नहीं रही."

पटना में दो दिन में दो डबल मर्डर

बता दें कि पिछले सोमवार को पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में एक मां-बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद मंगलवार को भी पटना में दो युवकों की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. इसे लेकर विपक्ष ने एनडीए सरकार पर जोरदार निशाना साधा है. हालांकि सरकार के लोग इसे जंगलराज में जैसी स्थिति थी वैसी स्थिति नहीं मान रहे हैं और आज की स्थिति को पहले से बेहतर बता रहे हैं, जब लालू यादव के राज में एक आणे मार्ग से अपराधियों की डिलिंग होती थी. 

ये भी पढ़ें: Patna Double Murder: डबल मर्डर से फिर हिला पटना, 2 युवकों की गोली मारकर हत्या, मौके से कई खोखा बरामद