Patna News: पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम थाना क्षेत्र के मझौली सिंघाड़ा मार्ग पर बाइक सवार दो युवक को गोलियों से बदमाशों ने भून डाला. गोली लगने के बाद मौके पर ही दोनों युवक की मौत हो गई. मंगलवार (10 जून, 2025) की सुबह जब आसपास के लोग निकले थे तो उन लोगों ने सड़क के किनारे इन दोनों के शव को देखा. शव मिलने की खबर सामने आते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई.

दोनों युवकों की हुई पहचान

घटना को लेकर लोगों ने डायल 112 की पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद एफएसएल की टीम को इसकी जानकारी दी गई. दोनों युवकों की पहचान सोनू कुमार और रोशन कुमार के रूप में हुई है. मौके से पुलिस ने काफी खोखा बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक की हत्या देर रात में ही की गई होगी.

उधर मौके से एक बाइक मिली है जो काले और लाल रंग में है. बाइक से ही कुछ दूरी पर खून से लथपथ दोनों युवक का शव भी पड़ा था. घटना को लेकर बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि सड़क किनारे दो युवकों का शव है. घटनास्थल पर एक बाइक भी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

बताया गया कि 9 से 10 की संख्या में गोली का खोखा बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मृतकों की पहचान की गई है. घटना की जानकारी पटना एफएसएल की टीम को दी गई है. घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

पटना में कल हुई थी मां-बेटी की हत्या

बता दें कि बीते सोमवार (09 जून, 2025) को पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में मां-बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना को लेकर एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने यह कहा था कि पीड़ित परिवार का आस-पड़ोस से झगड़ा हुआ था. इसी झगड़े के कारण यह हत्याकांड हुआ है.

यह भी पढ़ें- राजा रघुवंशी हत्याकांड: पत्नी सोनम को गाजीपुर से लाया गया पटना, सामने आया VIDEO