मधुबनी: बिहार में दारोगा भर्ती परीक्षा (Daroga Bharti 2023) में चूक का मामला सामने आया है. आरोप है कि मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के आरएन में रविवार (17 दिसंबर) को दूसरी पाली में एक महिला अभ्यर्थी ने शौचालय में जाकर अपने पति को व्हाट्सएप पर प्रश्न पत्र भेज दिया. पति ने प्रश्न पत्र को हल कर वापस भेज दिया. परीक्षा केंद्र पर लगे जैमर के प्रथम पाली से ही खराब होने की जानकारी सेंटर सुपरिटेंडेंट डॉक्टर आरती प्रसाद ने अधिकारियों को दे दी थी.


दरअसल, रविवार को प्रदेश के कई जिलों में दारोगा भर्ती की परीक्षा ली जा रही थी. इसी क्रम में पंडौल थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज में बने सेंटर में महिला अभ्यर्थी मोबाइल लेकर प्रवेश कर गई. दूसरी पाली में एक महिला अभ्यर्थी शौचालय गई. यहीं से उसने प्रश्न पत्र अपने पति को व्हाट्सएप पर भेज दिया. व्हाट्सएप पर पेपर लीक होने की जानकारी परीक्षा केंद्र के अंदर से जिला प्रशासन में पहुंचते ही हड़कंप मच गया है.


पति और पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया


बताया जाता है कि पहली पाली से ही परीक्षा केंद्र का जैमर खराब था. परीक्षा केंद्र पर लगे जैमर के खराब होने की जानकारी सेंटर सुपरिटेंडेंट डॉक्टर आरती प्रसाद ने अधिकारियों को दे दी थी. सूचना पाकर पहुंची पंडौल थाना की पुलिस ने रौल नंबर 2232110120 की परीक्षार्थी की नीतू कुमारी एवं उसके पति संजीव कुमार दास को हिरासत में ले लिया है. दोनों का मोबाइल भी जब्त कर लिया है.


महिला अभ्यर्थी नीतू कुमारी और संजीव कुमार दास दोनों बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के निवासी हैं. जानकारी मिलने पर सदर एसडीएम अश्विनी कुमार, सदर डीएसपी राजीव कुमार सहित कई अधिकारी पूछताछ में जुटे हैं. परीक्षा केंद्र की सुरक्षा में लगे कर्मियों पर सवाल उठने लगा है कि तमाम सुरक्षा के बावजूद प्रश्न पत्र व्हाट्सएप पर कैसे लीक कैसे हो गया? सदर एसडीओ अश्विनी कुमार का कहना है कि जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: क्या इंडिया गठबंधन में सब ठीक है? सुशील मोदी का बड़ा दावा- CM नीतीश और तेजस्वी नहीं दिखते साथ