आरा: बिहार के आरा जिले के टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली मोहल्ले में बुधवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने बीच सड़क पर युवक को गोली मार दी. इस घटना में वो जख्मी हो गया, ऐसे में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की मानें तो गोली जख्मी युवक के बाएं पैर में लगी है, जो अंदर ही फंसी हुई है.


पड़ोस के ही युवकों से हुआ था झगड़ा


मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक बिंद टोली मोहल्ला निवासी चंद्रिका बिन का 24 साल का बेटा दिलीप बिन है. घटना के संबंध में जख्मी युवक ने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाले कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों से बीते दिनों उसका झगड़ा हुआ था. लेकिन उनसे उसका कोई विवाद नहीं था. वहीं, जो लड़ाई हुई थी, वो भी उस दिन ही खत्म हो गई थी.


मछली की डिलीवरी देने जा रहा था शख्स


इसी क्रम में बुधवार की सुबह वह मछली मार कर कटरा में मछली की डिलीवरी देने जा रहा था. इसी दौरान बीच रास्ते में बदमाश ने उसे घेर कर गोली मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि, गोली क्यों मारी गयी है, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.