गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में तीन चौकीदारों पर बंगाल की नर्तकियों के साथ रेप करने की कोशिश करने व विरोध करने पर उनके साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज बाजार की है. घटना के बाद नर्तकियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे आपबीती सुनाती नजर आ रही हैं. नर्तकियों का आरोप है कि लक्ष्मीगंज बाजार स्थित अपने कमरे में वे टीवी देख रही थीं.
घटना के बाद दहशत में हैं नर्तकियां
उसी दौरान चौकीदार रवींद्र, सत्यनारायण और विजय उनके घर आएं. आते ही तीनों तीन नर्तकियों को पकडकर उनके साथ रेप करने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान जब उन्होंने उसका विरोध कर उन्हें बाहर निकल कर हल्ला किया. तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव करने आए नर्तकी के पति को भी बेरहमी से पीटा गया. हालांकि, मारपीट करने के बाद वे मौके से लौट गए. घटना के बाद नर्तकियां दहशत में हैं. वहीं, इलाके के लोग भी सहमे हुए हैं.
शराब की रेकी के लिए गए थे चौकीदार
घटना के संबंध में बैकुंठपुर के थानेदार प्रशांत कुमार ने बताया कि चौकीदार शराब की रेकी करने गये थे. जहां मुनीर और उसके लोगों द्वारा चौकीदारों पर हमला किया गया. मामले में चौकीदार की ओर से लिखित तहरीर दी गयी है. मारपीट की घटना हुई है. छेड़खानी का आरोप तो जांच का विषय है. जांच के बाद ही कुछ कहा सकता है. दोष साबित होने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -