रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में मंगलवार को भूमि विवाद में ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आई है. घटना जिले के दरीहट थाना क्षेत्र के खुदराव गांव की है, जहां भूमि विवाद में पिता और उसके दो बेटों की एक साथ हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान विजय सिंह (पिता) और उनके दो बेटे दीपक सिंह और राकेश सिंह के रूप में की गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. 


सालों से चली आ रही थी लड़ाई


बताया जाता है कि मृतकों की अपने रिश्तेदारों से ही जमीन को लेकर सालों से लड़ाई चली आ रही थी. इसी विवाद में मंगलवार को तीनों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. ऐसे में स्थानीय थाना पुलिस समेत कई थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. रोहतास के एसपी आशीष भारती और डिहरी के एएसपी संजय कुमार भी दल बल के साथ मौके पर मौजूद हैं. 


आरोपी को किया गिरफ्तार


घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि हत्याकांड में प्रयुक्त तलवार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले को देख रही है. जल्द ही बाकी अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


बता दें कि वारदात के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. हत्या का आरोप अमन सिंह, सोनल सिंह और अजय सिंह पर लगा है. एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से जिला दहल गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है, जहां नगर थाना के अलावे दरिहट थाना की पुलिस मौजूद है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: जनसंख्या नियंत्रण कानून पर पप्पू यादव ने कसा तंज, ‘सरकार चलाने में फेल तो वोट के लिए खेल’


Bihar Politics: जनसंख्या नियंत्रण पर बिहार NDA में घमासान! रेणु देवी के बाद गिरिराज सिंह ने CM नीतीश को घेरा