समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. सोमवार को जिले के दो प्रखंड में पुलिसिया व्यवस्था को धत्ता बताते हुए बदमाशों एक के बाद एक तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना बिथान थाना क्षेत्र के बनभौरा गांव की है, जहां नाव भाड़े को लेकर हुए विवाद में ओम प्रकाश यादव के पुत्र सिकिल कुमार (17) की गोली मारकर हत्या कर दी गई.


सुधा मिल्क पॉर्लर के संचालक को मारी गोली


दूसरी घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच-28 की है, जहां तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने सुधा मिल्क पार्लर के संचालक को लूटपाट के दौरान सिर में दो गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं, भागने के दौरान मिल्क पार्लर के कर्मी सह गाड़ी चालक को भी बदमाश ने सीने में गोली मार दी और फायरिंग करते हुए मुसरीघरारी की ओर भाग निकले.


स्थानीय लोगों की मदद से कर्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मौजूद डॉ. विजयंत कुमार ने उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. मगर सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकिसकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव निवासी सुधा मिल्क पार्लर के संचालक स्व.रामचन्द्र राय के बेटे सुनील कुमार राय (40) और कर्मी की पहचान चकनवादा वार्ड संख्या पांच निवासी मोती मियां के पुत्र पप्पू कुमार (45) के रूप में हुई है.


लूट की राशि का नहीं हुआ खुलासा


हालांकि, सुधा मिल्क पार्लर के संचालक से कितनी राशि की लूट हुई है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. वहीं, स्थानीय सुधा काउंटर के लोगों का कहना है कि रोजाना दस लाख रुपए का सेल था. मुहर्रम और रक्षा बंधन को लेकर बीते शुक्रवार से सोमवार तक कमाई होने की वजह से लगभग 30 लाख रुपए लूट की संभावना जताई जा रही है.


इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय, दारोगा नंद किशोर यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल व अस्पताल जाकर जांच पड़ताल में जुटे थे. वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने सुधा मिल्क पार्लर के समीप एनएच 28 को जाम कर दिया. जाम की वजह से एनएच के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई. वहीं, जाम स्थल पर मौजूद आक्रोशित लोग पुलिसिया व्यवस्था पर कई तरह के सवाल उठा रहे थे. हालांकि, 36 घंटे के अंदर बदमाशों के पकड़ने का आश्वासन मिलने के बाद लगभग 6 घंटे तक चला धरना खत्म हुआ. 


एसपी ने कही जांच की बात


इस संबंध में एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी से बात हुई है. उसने बताया कि कुछ लोग आए और पूछा कि दुकान का मालिक कौन है. अंदर से दुकान के मालिक बाहर आए तो अपराधी ने उन्हें गोली मार दी और भागने लगे. जब उनके ड्राइवर पप्पू ने उन्हें रोकना चाहा तो उसे भी गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शी ने यह नही बताया है कि घटना लूट के क्रम में हुई है. कितने पैसे की लूट हुई है. परिजनों की ओर से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहां कोई सीसीटीवी भी नहीं लगा हुआ है. पुलिस जांच में जुटी है.


यह भी पढ़ें -


हाजीपुर में पशुपति पारस की 'फजीहत', चिराग की महिला समर्थक ने केंद्रीय मंत्री पर फेंकी स्याही, बदलने पड़े कपड़े 


Bihar Politics: मंत्री मुकेश सहनी ने PM नरेंद्र मोदी को तोहफे में दी मछली, ट्वीट कर बताई गिफ्ट देने की वजह