छपरा: जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा में बेखौफ बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने से मौके पर ही व्यवसायी ने दम तोड़ दिया. हत्या की यह घटना गुरुवार (22 फरवरी) रात की है. स्वर्ण व्यवसायी की पहचान तेजपुरवा गांव के रहने वाले संजय सोनी (उम्र लगभग 40 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए.


घर से कुछ दूरी पर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम


घटना के संबंध में बताया जाता है कि बदमाशों ने संजय सोनी के घर से कुछ दूर पहले गोली मारी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि संजय सोनी की तेजपुरवा बाजार में ज्वेलरी की दुकान है. वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से संजय सोनी की मौके पर ही मौत हो गई.


घटना के बाद लोगों ने सड़क पर शव रखकर किया हंगामा


हत्या की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. घटना के बाद रात में ही लोगों ने मढ़ौरा-छपरा मुख्य मार्ग पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. सड़क पर आगजनी कर हंगामा करने लगे. लोगों की मांग थी कि वरीय पुलिस अधिकारी को मौके पर बुलाया जाए. सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.


क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?


इस घटना को लेकर मढ़ौरा के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि तेजपुरवा बाजार के पास हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. आपसी रंजिश में इस हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर हत्या करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं दूसरी ओर हत्या की इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. घर के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: शिक्षिका के पर्स से गायब हुए 35 रुपये, कसम खिलाने के लिए बच्चों को लेकर पहुंच गई मंदिर