रोहतासः संझौली थाना क्षेत्र के घिनहु ब्रह्म के पास शुक्रवार की रात उप सरपंच शंभू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शंभू सिंह रोतवा के नगीना सिंह के पुत्र थे. हत्या का आरोप पूर्व सरपंच धनु सिंह पर लगा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिक्रमगंज के भूतर खैरा पंचायत के उप सरपंच का चुनाव इस बार शंभू सिंह ने जीता था. इसको लेकर रिश्ते में भतीजा लगने वाला पूर्व उपसरपंच धनु सिंह नाराज हो गया. ऐसे में उसपर आरोप लग रहा है कि उसने ही शंभू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है.


40 वर्षीय शंभू सिंह किसान थे और इस बार उप सरपंच चुने गए थे. भाई अलगु सिंह ने बताया कि घिनहु ब्रम्हा स्थान के पास एक कमरे में शंभू सिंह शुक्रवार की देर रात सोया हुआ था तभी कुछ लोगों द्वारा आकर दरवाजा खटखटाया गया. शंभू सिंह के अलावा एक और व्यक्ति कमरे में सोया हुआ था जिसने दरवाजा खोला. इसके बाद अपराधियों ने सोए अवस्था में ही शंभू सिंह की दो गोली मार दी. इससे शंभू की मौत हो गई.


यह भी पढ़ें- Bihar News: abp की खबर के बाद नीतीश कुमार का फैसला, बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच ‘समाज सुधार अभियान’ में फेरबदल


परिवार की ओर से नहीं दिया गया आवेदन


इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है. बताया जाता है कि मृतक शंभू सिंह 30 दिसंबर 2021 को ही उप सरपंच पद के लिए शपथ लिया था. इस मामले में संझौली के थाना प्रभारी शंभू कुमार ने बताया कि चुनावी रंजिश में उप सरपंच को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. छानबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अभी तक परिवार की तरफ से कोई आवेदन नहीं आया है.


यह भी पढ़ें- Vaishno Devi Stampede: वैष्णो देवी में हुए हादसे के बाद नित्यानंद राय की पहली प्रतिक्रिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई बात