रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में शनिवार को दबंगों का कहर देखने को मिला. मामला जिले के कोचस थाना क्षेत्र के चवरी गांव का है, जहां जेडीयू कार्यकर्ता बद्री भगत को कुछ असामाजिक तत्वों ने बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया.

गांव के ही दबंगों ने की मारपीट

मिली जानकारी अनुसार कोचस के चवरी गांव में पुल का निर्माण हो रहा है. जेडीयू कार्यकर्ता की पत्नी उस पुल निर्माण कार्य की संवेदक है. ऐसे में शनिवार को जब वे अपनी पत्नी के साथ कार्यस्थल पर गए, तो कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके साथ मारपीट की. मारपीट में उनके चेहरे पर गंभीर चोट आई है. साथ ही उनकी टांग भी टूट गई है. उन्होंने बताया कि गांव के ही कुछ असामाजिक तत्व पुल निर्माण कार्य में रुकावट पैदा कर रहे हैं. उन्होंने ही मारपीट की है. 

उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य को लेकर कुछ लोग अवैध राशि की मांग कर रहे हैं. पहले भी उनसे आरोपियों ने दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और कहा था कि रुपये दो तभी पुल का निर्माण हो सकेगा. जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो उनके साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया. मामले की शिकायत पीड़ित ने कोचस थानाध्यक्ष से की है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. 

कोचस के थाना अध्यक्ष ने कही ये बात

कोचस के थाना अध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि जेडीयू कार्यकर्ता बद्री भगत ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि उनके साथ मारपीट हुई है. ऐसे में गश्ती दल को तुरंत मौके पर भेजा गया. उनके ओर से अभी तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. थानाध्यक्ष की मानें तो रंगदारी मांगने का कोई मामला नहीं है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला क्या है.

यह भी पढ़ें -

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग, नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देकर JDU नेता ने कही ये बात

पटना: रिटायर्ड बैंककर्मी की दिनदहाड़े हत्या, हाइवे पर कार ओवरटेक कर अपराधियों ने मारी गोली