दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के समधपुरा दूर्गा मंदिर के पास तालाब में डूबने से शनिवार को तीन युवकों की मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार तीनों तालाब के तट पर बाइक को धो रहे थे. तभी तालाब के पानी से निकालने के क्रम में युवक का पैर फिसल गया और वो पानी में डूबने लगा. उसे डूबता देख उसका छोटा भाई और अन्य युवक भी पानी में कूद गए. लेकिन बचाने की जगह वो भी गहरे पानी में चले गए, जिससे तीनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.

ग्रामीणों ने शवों को निकाला बाहर

मृतको में फेकन दास का बेटा उमेश दास (24) और दिनेश दास (18) और सुरेंद्र दास का बेटा रविन दास (19) शामिल हैं. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकाला गया. आननफानन तीनों को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फेकन दास के दोनों बेटों की मौत के बाद उनके परिवार का चिराग बुझ गया.

पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा

इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. घटना की सूचना पर सीओ अवधेश प्रसाद ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और अविलंब सरकारी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें -

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग, नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देकर JDU नेता ने कही ये बात

पटना: रिटायर्ड बैंककर्मी की दिनदहाड़े हत्या, हाइवे पर कार ओवरटेक कर अपराधियों ने मारी गोली