आराः भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव स्थित एक मैदान में रविवार की सुबह क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग हुई. इस घटना में गोली लगने से दो युवक और मारपीट में एक दूसरा शख्स जख्मी हो गया. विवेक कुमार को बाएं पैर में गोली लगी है जबकि राहुल कुमार को दाहिने पैर में गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.


बताया जाता है कि 23 वर्षीय विवेक कुमार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव निवासी उपेंद्र सिंह का पुत्र है. वहीं, 29 वर्षीय राहुल कुमार रामबाबू सिंह का पुत्र है. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं. वहीं मारपीट में उन्हीं के गांव के रहने वाले संजय सिंह का 18 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार भी जख्मी हो गया. राहुल कुमार ने बताया कि वह 10 दिन पूर्व हरिगांव स्थित फील्ड में क्रिकेट खेलने गया था. यहां हरिगांव (शांतिनगर) के कुछ लड़के वहां आ धमके और उन्हें क्रिकेट खेलने से मना करने लगे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके बीच कहासुनी भी हुई थी.


यह भी पढ़ें- Bihar News: जीतन राम मांझी का विवादित बयान, 'मैं राम को भगवान नहीं मानता, वो सिर्फ काल्पनिक' 


कहासुनी के बाद बढ़ी बात


इसके बाद हरिगांव (शांतिनगर) निवासी के लड़के ने कहा था कि अगर दोबारा इस फील्ड पर क्रिकेट खेलने आए तो गोली मार दूंगा. रविवार की सुबह जब राहुल कुमार और उसके चचेरा भाई विवेक कुमार अपने दोस्त साहिल कुमार और अन्य साथियों के साथ दोबारा हरिगांव स्थित फील्ड पर क्रिकेट खेलने पहुंचे तो विवाद हो गया. इसके बाद हरीगांव (शांतिनगर) के युवक खेलने से मना करने लगे. कहासुनी के बाद नोकझोंक हुई. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.


गांव में तनाव की स्थिति


इस मामले में राहुल कुमार ने हरीगांव (शांतिनगर) निवासी विशाल और छोटू पर गोली मारने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद ग्रामीणों ने हरीगांव बाजार को बंद करा दिया है. गांव में तनाव की स्थित बनी हुई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Board Inter Admit Card: बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर का एडमिट कार्ड, जान लें महत्वपूर्ण बातें