मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में मोबाइल चोरी के आरोप में मजदूर की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मामला जिला मुख्यालय मोतिहारी के शिकारगंज थाना क्षेत्र के भागवतपुर भलुअहिया गांव का है. उक्त गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में अपराधियों ने मजदूर की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही शिकारगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे शुक्रवार की देर शाम परिजनों को सौंप दिया.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए सिकरहना के नवपदस्थापित डीएसपी राजेश कुमार, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह और शिकारगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गए. एसडीपीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.


मृतक की पहचान पताही थाना क्षेत्र के बाराशंकर गांव निवासी रामश्रेष्ठ साह के बेटे सोनेलाल साह (22) के रूप में की गई है. मृतक कुछ सालों से उक्त गांव में अपनी बहन मुन्नी देवी के घर रहकर मजदूरी करता था. मामले में मृतक की बहन मुन्नी देवी ने शिकारगंज थाना में आवेदन देकर तीन लोगों पर नामजद  प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोपितों में पवन कुमार, सुदामा कुमार और बुलेट कुमार शामिल हैं. घटना के बाद सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं. 


जान से मारने की दे रहे थे धमकी


घटना के संबंध में मुन्नी देवी ने बताया कि हमेशा की तरह गुरुवार की रात भी उसका भाई खाना खाकर सोने चला गया था. इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह जब वो मवेशियों को खिलाने के लिए भूसा लेने गई तो फंदा से अपने भाई का शव लटका देख सकते में आ गई. उसने बताया कि तीनों आरोपियों के साथ उसका भाई सोनेलाल भी हैदराबाद में रहकर काम कर रहा था. हाल ही में वह घर आया था. तीनों आरोपित उसके भाई पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगा हत्या करने की धमकी पूर्व से दे रहे थे. इसी क्रम में ये घटना घट गई.



यह भी पढ़ें -


बिहार के शुभम ने UPSC में किया टॉप, दूसरे अटेम्प्ट में 290वां रैंक लाकर नहीं थे संतुष्ट, तीसरी बार में बने टॉपर


Bihar News: कड़ी सुरक्षा के बीच पप्पू यादव की हुई पेशी, अपहरण मामले में जमानत पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला