नवादा: बिहार के नवादा जिले में चोर की बेहरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. मामला जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र का है, जहां लोगों ने एक शख्स को चोरी करते पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की. वहीं, पिटाई के बाद उसे गांव में अर्धनग्न कर घुमाया और पूरे घटनाक्रम का वीडियो बवाकर वायरल कर दिया. घटना शनिवार की रात 2:30 बजे की बताई जा रही है. हालांकि, एबीपी न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


थानाध्यक्ष को नहीं मिली शिकायत


इस संबंध में जब स्थानीय थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल से बात गई तो उन्होंने किसी प्रकार की सूचना नहीं मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस बाबत थाने में भी किसी भी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. इधर, ग्रामीणों द्वारा प्रताड़ित किए गए युवक की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर-10 निवासी राजू कुमार के रूप में की गई है. 


शख्स ने चोरी की बात की स्वीकार


वायरल वीडियो में राजू चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए 2:30 रात में घूमने की बात कबूलता दिख रहा है. साथ ही घटना में संलिप्त अपने तीन अन्य साथियों का नाम रौशन कुमार, गौतम कुमार और राजू कुमार भी बताया है. रविवार से ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. 


बताया जाता है कि हिसुआ वार्ड नंबर-5 के खानखानापुर में चोर को पीटा गया है. हालांकि, इस बात को स्वीकारने के लिए वहां कोई तैयार नहीं है.


यह भी पढ़ें -


Janata Darbar: नीतीश कुमार के सामने ही बोली महिला, JDU विधायक ने कराई पति की हत्या, कार्रवाई कीजिए


Bettiah News: नशे में धुत सेना के जवान ने खोया आपा, पत्नी समेत तीन लोगों को मार दी गोली