बेतियाः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत गांव में रविवार की देर रात सेना के जवान ने अपनी पत्नी, पड़ोस की एक महिला और एक किशोरी को गोली मार दी. घायल तीनों शख्स को इलाज के लिए जीएमसीएच (GMCH) में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने सेना के जवान नरेश साह को गिरफ्तार कर लिया है. जवान की लाइसेंसी बंदूक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नशे में धुत जवान नरेश साह अपनी पत्नी अनीता के साथ मारपीट कर रहा था. इसके बाद वह भागकर घर से बाहर निकल गई और गांव की महिलाओं के बीच जाकर छुप गई. इसके बाद गुस्से में सेना के जवान ने घर के अंदर से अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और गोली चला दी. इस दौरान उसकी पत्नी को गोली लगी. साथ ही पड़ोस की एक महिला पालमती देवी और एक 15 वर्षीय किशोरी काजल को भी गोली लग गई.


पत्नी ने कहा- बराबर मारपीट करता है उसका पति


आर्मी जवान की पत्नी व गांव की महिला को एक-एक जगह गोली लगी है जबकि काजल के दोनों पैर में गोली लगी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने सेना के जवान नरेश साह को गिरफ्तार कर लिया. नरेश की पत्नी ने बताया कि वह बराबर उसके साथ मारपीट करता है. रविवार की रात भी शराब के नशे में धुत होकर उसके साथ वह मारपीट कर रहा था.


आरोपी जवान नरेश साह भटिंडा में पोस्टेड है और छुट्टी में घर आया हुआ है. मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि सेना के जवान को बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से बियर का केन भी बरामद किया गया है.


(इनपुटः कैलाश कुमार)


यह भी पढ़ें- 


Chamki Bukhar: गोपालगंज में चमकी बुखार का कहर शुरू, तीन मरीजों को किया गया रेफर, ALERT जारी


Bihar Crime: पटना में 2 दिनों से लापता युवक की बोरे में मिली लाश, रात में गया था किसी महिला से मिलने