इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज आकाशदीप का सोमवार को उनके गृह जिला रोहतास में जोरदार स्वागत हुआ. आकाशदीप अभी हाल ही में इंग्लैंड में हुए पांच टेस्ट मैचों में न सिर्फ गेंद से बेहतर प्रदर्शन किया, बल्कि अपनी शानदार बल्लेबाजी से भी सभी को चौंका दिया.

सासाराम में जोरदार स्वागत

उनकी इस कामयाबी के बाद सासाराम में जगह-जगह उनका भव्य स्वागत हुआ. आकाशदीप का जिला खुरमाबाद से लेकर सासाराम तक हर चौक-चौराहे पर फूल माला से जबरदस्त स्वागत हुआ. लोग अपने चहेते खिलाड़ी के साथ सेल्फी लेते रहे और फूलों की बारिश भी की. उनके काफिले में दर्जनों गाड़ियां शामिल थीं, जिससे पुराने जीटी रोड पर करीब 2 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. वहीं आकाशदीप की उपलब्धि पर उनके पैतृक गांव बड्डी समेत पूरे जिले में जश्न का माहौल है. 

इंग्लैंड में उन्होंने एक टेस्ट मैच में 10 विकेट हासिल करने के साथ मुश्किल वक्त में टीम के लिए नाइट वॉचमैन के रूप में बल्ले से रन भी बनाएं. यशस्वी जायसवाल के साथ शतकीय साझेदारी निभाई. अपनी शानदार पारी की बदौलत वे एक टेस्ट मैच में 10 विकेट हासिल कर अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल हो गए हैं. 

स्वतंत्रता सेनानी के वंशज हैं आकाशदीप

आकाशदीप, स्वतंत्रता सेनानी और वीर कुंवर सिंह के सहयोगी रहे बाबू निशान सिंह की पीढ़ी के वंशज हैं. बता दें कि अंग्रेजों के विरुद्ध 1857 के विद्रोह के बाद बाबू निशान सिंह को अंग्रेजों ने 7 जून 1858 को सासाराम के गौरक्षणी में तोप के मुंह पर बांधकर उड़ा दिया गया था. निशान सिंह स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गए और आज उनके परपोते ने अंग्रेजों की धरती पर ही इंग्लैंड को धूल चटाने में अहम भूमिका निभाई है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में 25 अगस्त से होगी प्राइवेट बस मालिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, जानें क्या है वजह?