सहरसाः कोशी का पीएमसीएच कहे जाने वाले सदर अस्पताल का पोस्टमार्टम रूम जर्जर स्थिति में है. इसको देखते हुए विभाग की ओर से नए भवन का निर्माण करा लिया गया, लेकिन उद्घाटन के पहले ही उसकी दीवारों में दरार पड़ गई है. इसकी जानकारी मिलने के बाद जांच के लिए कमेटी भी बनी लेकिन मामला ठंडे बस्ते में है. इसकी वजह से इस नए भवन का उद्घाटन नहीं हो सका है.


खंडहर में तब्दील हो चुका है पुराना भवन


सदर अस्पताल का पुराना पोस्टमार्टम भवन जर्जर हो चुका है. शवों का पोस्टमार्टम करने के दौरान बारिश के समय पानी टपकता है. साथ ही यह भवन कब गिर जाए इसका कोई ठिकाना नहीं है. भवन के आसपास गंदगी का अंबार है. पोस्टमार्टम करने वाले स्वीपर जोगिंदर मल्लिक ने कहा कि यहां वह किसी तरह काम करता है. भवन जर्जर होने के साथ दीवारों में दरार पड़ गई है.


जोगिंदर ने कहा कि नया भवन तो बन गया है लेकिन यह बात कही जा रही है कि ठेकेदार ने सही से नहीं बनाया है और वहां भी दीवारों में दरार है. नए भवन में पोस्टमार्टम का काम शुरू हो जाता तो बढ़िया रहता. पुराने भवन में काम करने की वजह से मन में डर रहता है कि कहीं अनहोनी ना हो जाए.


ठेकेदार ने उपलब्ध नहीं कराया मैप या एस्टीमेट


इधर, नए पोस्टमार्टम भवन के मामले में सीएमओ अवधेश कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी कि नए भवन में अंदर में दीवारें फटी हैं. उन्होंने जांच के लिए जिलाधिकारी से दिशा निर्देश मांगा था. डीएम की ओर से कमेटी बनाई गई जिसमें वह खुद भी थे. इसमें सिविल एसडीओ और बिल्डिंग विभाग के इंजीनियर भी थे. स्पॉट पर जाकर जांच की गई. इस दौरान ठेकेदार की ओर से कोई भी मैप या एस्टीमेट उपलब्ध नहीं करवाया गया जिसके कारण जांच नहीं हो सकी. यह कोशिश की जा रही है कि जांच के बाद जल्द नया भवन चालू हो सके.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः तेज बारिश से मुजफ्फरपुर में बकुची पीपा पुल का संपर्क पथ डूबा, बसघट्टा डायवर्सन भी क्षतिग्रस्त


Bihar Lockdown: बिहार में एक जून के बाद बढ़ेगा लॉकडाउन! CMG की बैठक में आज फैसला