गयाः बिहार के गया में बुधवार को एक कोरोना संक्रमित महिला मरीज की मौत हो गई. वो अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) के एमसीएच ब्लॉक में भर्ती थी. महिला की स्थिति काफी गंभीर थी जिसके बाद उसे चार जनवरी को ही भर्ती कराया गया था. बुधवार की सुबह पांच बजे के करीब महिला की मौत हुई है. महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली थी.


रैपिड एंटीजन जांच में संक्रमित मिली महिला


एएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ. पीके अग्रवाल ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे में यह पहली मौत हुई है. कहा कि महिला काफी गंभीर स्थिति में यहां इलाज के लिए पहुंची थी. भर्ती से पहले रैपिड एंटीजन जांच कराई गई जिसमें कोरोना संक्रमित पाई गई. इसके बाद एमसीएच ब्लॉक के दूसरे तल्ले पर कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया. आरटीपीसीआर जांच और जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा गया है. महिला ट्यूबरक्लोसिस से ग्रसित थी. लंग्स पूरी तरह से खराब हो गया था. तुरंत वेंटिलेटर और बाईपाइप लगाया गया था.


यह भी पढ़ें- बिहार से कोरोना को लेकर बड़ी खबरः CM हाउस में 30 से अधिक सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव, कई स्टाफ भी हुए संक्रमित 


महिला को सांस लेने में थी परेशानी


बताया जाता है कि महिला ने कोविड-19 (Covid-19) का टीका भी नहीं लिया था. साथ में उसका एक 21 वर्षीय बेटा है. उसने भी टीका नहीं लगवाया है. उसे तुरंत टीका लगवाने के लिए कहा गया है. वहीं, अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि महिला को सांस लेने में परेशानी थी. उसका ऑक्सीजन लेवल काफी कम था. फिलहाल आरटीपीसीआर और जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आनी बाकी है. मौत के बाद कोविड प्रोटोकॉल के तहत शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. एमसीएच ब्लॉक में अभी एक भी संक्रमित मरीज भर्ती नहीं हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: सुशील मोदी बोले- सरकार और राजभवन में तालमेल नहीं, पढ़ें- बिहार के विश्वविद्यालयों को लेकर क्या कहा