पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस के 21 पॉजिटिव केस मिले. यह खबर आने के बाद हड़कंप मच गया है. सभी को होम आइसोलेट किया गया है. आईआईटी पटना, ईएसआईसी, एनएसएमसीएच, प्रखंड मुख्यालय, थाना परिसर, पीएनबी सहित अलग-अलग जगहों से ये मामले सामने आए हैं. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद बिहटा के लोगों में हड़कंप मच गया है. एक साथ 21 मामलों को देख स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है.


बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व आईआईटी पटना में हैदराबाद से आए पीएचडी के स्टूडेंट में कोरोना का लक्षण पाया गया था. इसके बाद संस्थान के द्वारा उठाए गए एहतियातन कदम के बाद लोगों ने चैन की सांस ली थी लेकिन अचानक बिहटा प्रखंड स्थित ईएसआईसी, एनएसएमसीएच, प्रखंड मुख्यालय, थाना सहित पीएनबी बैंक में पदस्थापित कर्मियों की जांच की गई जिसमें 21 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने शराबबंदी को लेकर कही बड़ी बात, ‘पहले आग्रह करें, फिर सत्याग्रह’ 


एनडीआरएफ कैंपस में चार जवान भी शामिल


रेफरल अस्पताल में जांच के क्रम में पाए गए प्रखंड मुख्यालय में छह कर्मी, थाना परिसर में दो कर्मी, पीएनबी बैंक में तीन कर्मी, ईएसआईसी अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर सहित पांच लोग और एनडीआरफ कैंपस में चार जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बिहटा प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि मंगलवार को कोरोना जांच के क्रम में प्रखंड में ये मामले सामने आए हैं. जांच के बाद जो भी पॉजिटिव मिले उन्हें होम आइसोलेट रहने की सलाह दी गई है. बता दें कि लगातार बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जनवरी के चार दिन की रिपोर्ट देखें तो पता चलता है कि पिछले महीने (दिसंबर) का रिकॉर्ड टूट गया है. 


यह भी पढ़ें- Good News: जिस बिहार में महुआ से शराब बनती थी अब वहां उसी से तैयार हो रहा तिलकुट, जानें खासियत, कीमत भी कम