मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार को अपराधियों ने पीएनबी की शाखा में लगभग सात लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं, लूटपाट कर भागने के दौरान अपराधियों ने ग्रामीणों पर कई राउंड फायरिंग भी की, जिसके बाद भाग रहे लूटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. घटना जिले के सरैया थाना क्षेत्र के बसैठा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा की है. 


लोगों ने अपराधियों ने किया विरोध


मिली जानकारी अनुसार बाइक सवार छह अपराधी बैंक लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. इस दौरान आस पास के लोगों द्वारा लूट की घटना का विरोध किया जाने लगा. ऐसे में अपराधियों द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई. फायरिंग होता देख लोग सहम गए. इस बीच अपराधी पैसे लेकर भागने लगे. इस दौरान भाग रहे अपराधियों में से दो लोगों को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया. फिर उनकी जमकर पिटाई की.


Good News: जिस बिहार में महुआ से शराब बनती थी अब वहां उसी से तैयार हो रहा तिलकुट, जानें खासियत, कीमत भी कम


एसएसपी ने कही ये बात


पिटाई के बाद सभी अपराधियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उनके पास से हथियार और एक बाइक बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में एसएसपी जयंतकांत ने बताया सरैया के बसैठा बाजार के पास अपराधी बैंक लूटने पहुंचे थे. इस दौरान स्थानीय लोग और चौकीदार की मदद से दो अपराधियों को पकड़ लिया गया, जिनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. अपराधियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके मामले की छानबीन में जुट गई है. लूटेरों द्वारा लगभग सात लाख की लूट की गई है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.


यह भी पढ़ें -


Akshara Singh Video: जिम में वर्कआउट के साथ मस्ती करती नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh, वीडियो वायरल


Bihar News: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने शराबबंदी को लेकर कही बड़ी बात, ‘पहले आग्रह करें, फिर सत्याग्रह’