पटनाः बिहार में बहुत जल्द कोरोना वायरस समाप्त हो सकता है. हर दिन मिल रहे नए मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार जिस भी जिले में नए मरीज मिले हैं वहां की संख्या काफी कम है. कहीं एक-दो तो कहीं चार या पांच ही नए केस आए हैं जो कि राहत देने वाली बात है. हालांकि अभी भी कोरोना की गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने की अपील की जा रही है.


सबसे अधिक कटिहार में मिले पांच नए संक्रमित


दरअसल, गुरुवार को जो रिपोर्ट आई है उसके अनुसार सिर्फ कटिहार में सबसे अधिक मरीज मिले हैं जिसकी संख्या पांच है. इसके अलावा समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में चार-चार नए मरीज मिले हैं. वहीं, अन्य जिलों में जहां भी मरीज मिले हैं वहां की संख्या चार या पांच से कम ही है. बीते 24 घंटे में बिहार में कुल 44 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या भी कम हो गई है.


कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील


वहीं, दूसरी ओर बिहार में फिर से एक बार स्कूल, मॉल आदि खोलने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. ऐसे में छूट के साथ लगातार लोगों से कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील भी की जा रही है. सरकार की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि बाहर निकलने पर मास्क जरूर पहनें. स्कूलों के लिए भा गाइडलाइन जारी की गई है.


गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे का आंकड़ा



  • स्वस्थ हुए मरीज- 45

  • कोविड की जांच- 1,68,559

  • अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,15,056

  • रिकवरी रेट- 98.62 फीसद

  • एक्टिव मरीज- 364


(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)


यह भी पढ़ें- 


Bihar Crime: भोजपुर में रिटायर्ड फौजी ने की महिला की गोली मारकर हत्या, घटना के कारणों का खुलासा नहीं


Bihar Panchayat Election 2021: दस फेज में हो सकता है पंचायत चुनाव, 20 सितंबर को पहले चरण का मतदान