पटनाः बिहार में पंचायत चुनाव के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. दस चरणों में पंचायत आम चुनाव संपन्न कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. इस मामले में आयोग ने पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. इस मामले में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन सूत्रों की मानें तो 20 अगस्त को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है. पत्र में त्रिस्तरीय पंचायत-ग्राम कचहरी के आम चुनाव संबंधित अधिसूचना जारी करने का विस्तृत कार्यक्रम भेजकर अनुमति मांगी है.


दस चरणों में होने वाले चुनाव की संभावित तिथि


त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम कचहरी के विभिन्न पदों के लिए 10 चरणों में चुनाव कराए जाने हैं. जो प्रस्तावित तिथियां वारयल हुई हैं उसके अनुसार 20 सितंबर, 24 सितंबर, चार अक्टूबर, आठ अक्टूबर, 18 अक्टूबर, 22 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, सात नवंबर, 15 नवंबर और 25 नवंबर को मतदान संपन्न कराने का प्रस्ताव भेजा गया है. यदि घोषणा की जाएगी तो राज्य में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी.


त्रिस्तरीय पंचायतों में चार पदों के लिए चुनाव होना है. इसमें वार्ड सदस्य, मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य और जिला परिषद सदस्य पद शामिल हैं. वहीं, ग्राम कचहरियों में पंच और सरपंच पद के लिए चुनाव होना है. आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों का चुनाव ईवीएम से और ग्राम कचहरियों का चुनाव मतपत्र से कराने की तैयारी की है. करीब आठ हजार मुखिया, आठ हजार सरपंच, एक लाख 12 हजार वार्ड सदस्य, एक लाख 12 हजार कचहरी पंच, पंचायत समिति सदस्य के 11 हजार पद, जिला परिषद सदस्य के 1100 पद के लिए चुनाव होना है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Crime: भोजपुर में रिटायर्ड फौजी ने की महिला की गोली मारकर हत्या, घटना के कारणों का खुलासा नहीं