पटनाः बिहार में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को आई रिपोर्ट ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सोमवार से मंगलवार तक जांच के बाद बिहार में कोरोना वायरस के 893 नए केस मिले हैं. चौंकाने वाली बात है कि सिर्फ पटना से ही 565 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं गया में भी नए केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहां सोमवार को 88 नए केस आए थे और मंगलवार को 99 मामले रिकॉर्ड किए गए थे.


बिहार में एक्टिव केस बढ़कर 2222


इसके साथ बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2222 हो गई है. मंगलवार को आई रिपोर्ट को देखें तो बिहार के गोपालगंज और शेखपुरा को छोड़कर सभी जिलों से नए मरीज मिले हैं. सबसे अधिक पटना और गया दूसरे नंबर पर है. तीसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर है जहां से 47 मामले सामने आए हैं.



यह भी पढ़ें- Bihar Weather Forecast: चार दिनों के बाद हो सकता है मौसम में बदलाव, मुजफ्फरपुर, पटना समेत कई जिलों में सता रही ठंड


मंगलवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें



  • स्वस्थ हुए मरीज-56

  • कोविड की जांच-1,44,675 

  • अब तक कुल स्वस्थ हुए-7,14,447 

  • एक्टिव मरीज-2,222

  • रिकवरी रेट-98.03

  • 24 घंटे में मिले मरीज-893


(नोटः सारे आंकड़े बिहार स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर हैंडल से लिए गए हैं)


स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द


मंगलवार को एक साथ 893 केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता एक बार फिर से बढ़ गई है. यही वजह है कि बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. स्वास्थ्यकर्मियों में स्वास्थ्य प्रशिक्षक, पारा मेडिकल, जीएनएम, एएनएम, ओटी सहायक, लैब टेक्नीशियन के साथ सभी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी शामिल हैं. छुट्टी रद्द करने संबंधित आदेश में अध्ययन अवकाश और मातृत्व अवकाश को छूट दी गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द, जो अवकाश पर हैं उन्हें अविलंब योगदान करने का निर्देश