मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में मंगलवार को अपराधियों ने व्यवसायी के साथ दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना छौड़ादानो थाना क्षेत्र के सेमरहिया चौक की है, जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब में सेमरहिया बाजार पैसे वसूलने आए तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर निवासी मुर्गी दाना व्यवसायी संतोष कुमार से हथियार के बल पर आठ लाख रुपये लूट लिए. इधर, बीच बाजार में लूट होता देख लोगों ने अपराधियों पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू किया.


दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग  


ऐसे में अपराधियों ने दहशत बनाने के लिए दो राउंड हवाई फायरिंग की और फरार हो गए. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की उदासीनता से अपराधियों के भाग जाने का आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. 


Good News: जिस बिहार में महुआ से शराब बनती थी अब वहां उसी से तैयार हो रहा तिलकुट, जानें खासियत, कीमत भी कम


बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी चंद्र प्रकाश समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सेमरहिया के मुर्गी व्यवसायी मो. सलामुद्दीन समेत तीन लोगों को मामले में हिरासत में लिया है. दरअसल, मो. सलामुद्दीन के घर से ही बकाया आठ लाख रुपये लेकर संतोष कुमार निकला था. इस दौरान अपराधियों ने उसे लूट लिया. छौड़ादानो थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही लूट की इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.


जानें क्या है पूरा मामला


बताया जाता है कि पीड़ित व्यवसायी संतोष कुमार पैसों का कलेक्शन करने छौड़ादानो आया हुआ थे. कई लोगों से कलेक्शन करने के बाद वो सेमरहिया बाजार पहुंचा था. यहां वे मो.सलामुद्दीन से बकाया आठ लाख रुपये लेकर जैसे ही बाहर निकला पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे पैर से मारकर गिरा दिया और पास में रहे आठ लाख रुपये लूटकर हवाई फायर करते हुए फरार हो गए.


यह भी पढ़ें -


Akshara Singh Video: जिम में वर्कआउट के साथ मस्ती करती नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh, वीडियो वायरल


Bihar News: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने शराबबंदी को लेकर कही बड़ी बात, ‘पहले आग्रह करें, फिर सत्याग्रह’