पटनाः बिहार में बहुत जल्द कोरोना वायरस समाप्त हो सकता है. हर दिन नए मामलों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या सामने आ रही है जो राहत देने वाली बात है. कई जिलों में मरीज तो मिल रहे हैं लेकिन उनकी संख्या कम है. गुरुवार को 24 घंटे में बिहार के 30 जिलों से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जिनकी संख्या 115 है.


पटना में 15 तो किशनगंज में मिले 11 नए मरीज


गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट की मानें तो 30 जिलों में सिर्फ दो ही जगहों पर दस से अधिक की संख्या में नए मरीज मिले हैं. इनमें पटना में 15 तो किशनगंज के 11 मरीज शामिल हैं. इसके अलावा 28 जिलों में दस से कम की संख्या में मामले सामने आए हैं. वहीं बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1,140 हो गई है.  






गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों का आंकड़ा



  • स्वस्थ हुए मरीज- 155

  • कोविड की जांच- 1,30,480

  • अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,12,210

  • रिकवरी रेट- 98.51 फीसद

  • एक्टिव मरीज- 1,140


(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)


कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील


वहीं, दूसरी ओर बिहार में अनलॉक-4 में दी जा रही छूट के साथ लगातार लोगों से कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील भी की जा रही है. सरकार की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि बाहर निकलने पर मास्क जरूर पहनें. इसके अलावा बहुत जरूरी होने पर ही घरों से लोग निकलें. बेवजह निकलने से बचें. वहीं, वैक्सीन लगवाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- 


गोपालगंजः बड़ी कंपनी का टैग लगाकर बेचते थे नकली कीटनाशक, छापेमारी के बाद लाखों रुपये की दवा मिली


Bihar Crime: दिल्ली से सुपौल आने के लिए OLA से ली थी कार, पहुंचने के बाद ड्राइवर को पीटा, गाड़ी लूटी