सुपौलः दिल्ली के महिपालपुर से बिहार के सुपौल आने के लिए एक शख्स ने ओला एप्लिकेशन से कार ली थी. बीते बुधवार को सुपौल पहुंचने के बाद कार लूट ली गई पैसा भी नहीं दिया गया और चालक की पिटाई भी की गई. घटना के बाद इस मामले में चालक सतपाल सिंह ने थाने में शिकायत उसकी शिकायत की. पुलिस ने घटना में शामिल दो शख्स को हिरासत में ले लिया है.


वहीं, लूटी गई कार त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पिपरा त्रिवेणीगंज मार्ग के बघला और जागुर के बीच एनएच-327ई के किनारे से पुलिस ने बरामद कर लिया. कैब के चालक सतपाल सिंह ने बताया कि कार को दिल्ली के महिपालपुर के रहने वाले सूरज कुमार ने 35 हजार रुपये में ओला से बुक किया था. बीते बुधवार की सुबह सुपौल पहुंचे थे. यहां दिन में 11 बजे के आसपास चार युवकों ने कार लूट ली.


भाड़ा मांगने पर ड्राइवर की पिटाई कर लूट ली गाड़ी


चालक सतपाल सिंह ने कहा कि सुपौल पहुंचते ही सभी रेलवे स्टेशन के पास एक रेस्टोरेंट में ठहरे थे. काफी देर इंतजार करने के बाद जब कोई नहीं आया तो वह खुद होटल में जाकर पैसे मांगा तो यात्री ने तीन-चार अन्य युवकों के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन के पीछे ले जाकर मारपीट की और फिर कार लेकर भाग गए.


चालक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए यात्री सूरज कुमार और उसके साथ एक अन्य व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना लाया. इसके बाद यात्री के बताने पर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के एनएच-327ई के किनारे बघला गांव से कार को बरामद कर लिया गया. सुपौल थानाध्यक्ष बिनोद सिंह ने बताया कि अन्य नामजद की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें- 


ऑर्केस्ट्रा में 'फेवरेट' गाना बजाने को लेकर भिड़े बाराती और ग्रामीण, जमकर किया उपद्रव, गाड़ियों के तोड़ डाले शीशे