मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में कोरोना संक्रमितों के ग्राफ में एक बार फिर उछाल आना शुरू हो गया है. बीते दो दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या 67 तक पहुंच गई है. इस बात की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दिया जा रहा है. कभी-कभी तापमान के उतार-चढ़ाव के कारण भी किट की सांद्रता पर असर पड़ता है, जिस कारण परिणाम फॉल्स पॉजिटिव या फॉल्स नेगेटिव आ सकते हैं. 


आरटी पीसीआर टेस्ट से कराया जा रहा क्रॉस मैच


स्वास्थ्य विभाग द्वारा किट का भी क्रॉस मैच आरटी पीसीआर टेस्ट से कराया जा रहा है, जिसमें 7 पॉजिटिव मरीज नेगेटिव निकले. ऐसे में आरटीपीसीआर टेस्ट से क्रॉस जांच के बाद ही सही आंखड़ों की पुष्टि हो सकती है. अभी जिले में प्रतिदिन 5 से 6 हजार लोगों की जांच की जा रही है. अन्य राज्यों से ट्रेन से आने वाले यात्रियों का रेलवे स्टेशन पर ही कोरोना जांच किया जा रहा है. 


बता दें कि पिछले 2-3 दिनों से स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी अश्विनी कुमार स्वयं और अन्य कर्मी स्टेशन पहुंच कर तीन पालियों में बाहर से आने वाले यात्रियों का कोविड-19 टेस्ट करवा रहे हैं. पिछले दिनों नई दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में 24 और लोकमान्य तिलक जयनगर पवन एक्सप्रेस में 13 यात्री संक्रमित मिले. अन्य राज्यों से आने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 45 हो गई. वहीं, जिले में एक अन्य मरीज संक्रमित पाया गया. जबकि जिले में आरटीपीसीआर जांच में तीन संक्रमित मिले हैं. इससे जिले में संक्रमितों की संख्या 67 हो गई.


संदेह के घेरे में रिपोर्ट


वहीं, स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि अचानक मधुबनी के लोगों में कोरोना की बीमारी को लेकर एक डर फिर से देखने को मिल रहा है. रेलवे स्टेशन पर बाहर से आए लोगों का लगातार जांच किया जा रहा है. एंटीजन किट से कुछ लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, परन्तु अचानक इस प्रकार बाहर से आए यात्रियों की रिपोर्ट का पॉजिटिव आना संदेह के घेरे में है. क्या कहीं उस लॉट के जांच किट में तो गड़बड़ी नहीं है? इस बात की जांच की जी रही है.


उन्होंने कहा कि रैपिड जांच किट से पॉजिटिव आए ऐसे सभी लोगों का मधुबनी स्वास्थ्य विभाग द्वारा फिर से आरटी पीसीआर जांच के लिए नमूना लिया जा रहा है. तब अगर फिर से आरटीपीसीआर जांच में भी ये लोग पॉजिटिव पाए जाते हैं, तभी इन्हें पॉजिटिव माना जा सकता है. वरना अभी इन्हें पॉजिटिव माना जाना जल्दबाज़ी होगी. 


बहरहाल, नगर परिषद द्वारा स्टेशन पर सैनिटाइजेशन काम शुरू कर दिया गया है. लेकिन जिले में अब कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से लोग सहम गए हैं. वहीं, जिला प्रशासन लोगों से सदैव मास्क का प्रयोग करने  और कोरोना का टीका लगाने की अपील कर रहा है.





यह भी पढ़ें -


EOU Raid: बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष के 9 ठिकानों पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला


Mandar Ropeway: बांका पहुंचे नीतीश कुमार, पर्यटकों के लिए मंदार में रोपवे का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन