Congress Tiranga Yatra: बिहार प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को तिरंगा मार्च निकाला. कांग्रेस के सभी नेताओं ने भारतीय सेना के सम्मान में पैदल मार्च किया. कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा से कारगिल चौक तक पैदल मार्च किया.

Continues below advertisement

पटना में कांग्रेस नेतओं ने कहा कि पहलगाम की घटना में शहीद हुए लोगों को हम अपनी सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं. भारत के वीर जवान लगातार आतंकियों से लोहा ले रहे हैं. पूरा देश उन्हें सलाम कर रहा है. हम भी भारतीय जवानों के साथ खड़े हैं. यह तिरंगा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए कारगिल चौक पहुंची. इस यात्रा में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे. 

नेताओं ने कहा कि कांग्रेस देश को प्राथमिकता देती है इसलिए कांग्रेस ने सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली है. आज कांग्रेस भले ही विपक्ष में है, लेकिन इस मुद्दे पर हम सरकार और सेना के साथ हैं. कांग्रेस ने पहले ही सरकार की किसी भी कार्रवाई का समर्थन करने की घोषणा की थी.

Continues below advertisement

उधर गया में भी शहर के राजेंद्र आश्रम मोहल्ला स्थित पार्टी कार्यालय से हुई, जो शहर के विभिन्न सड़क मार्गों से होकर गुजरी. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने कायराना हमला किया था, जिसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों के नौ ठिकानों को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई का जश्न मनाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई है.

उन्होंने कहा कि हम भारतीय सैनिकों के जज्बे को सलाम करते हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन बहनों को न्याय देने की कोशिश की, जिनकी मांग का सिंदूर आतंकियों ने उजाड़ दिया था.

ये भी पढ़ें: India Pakistan Ceasefire: 'पाकिस्तान को भीख में सीजफायर...', संघर्ष विराम पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान