India Pakistan Ceasefire News: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (10 मई) को संघर्ष विराम पर सहमति बन गई. इस पर राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन  (Shahnawaz Hussain) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और हमारी सेना के पराक्रम को सलाम! 

Continues below advertisement

शाहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान पर क्या कहा?

शाहनवाज हुसैन ने एक्स पर पोस्ट पर लिखा, "भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी पर सीजफायर पर सहमति बनी है. भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी सख्त और अडिग नीति पर कायम है. अगर पाकिस्तान ने फिर ऐसी हरकत की, तो माफ नहीं किया जाएगा. आज पाकिस्तान खुद सीजफायर की भीख मांग रहा था और भीख में ही सीज़फायर मिला है."

Continues below advertisement

12 मई को दोनों देशों के बीच अधिकारिक बैठक

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर शनिवार (10 मई) की शाम को सहमति बन गई. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसकी आधिकारिक घोषणा की और कहा कि अब 12 मई को दोनों देशों के अधिकारी बैठक करेंगे. आगे दोनों देशों के बीच के बीच क्या कुछ सहमती और वार्ता होगी इस पर अब सबकी नजर रहेगी.

हालांकि युद्ध विराम के इस समझौते को देश के कई लोगों ने सही नहीं माना है और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तानी आतंकवादी बाज नहीं आएंगे और पकिस्तान ऐसी हरकत दोबारा करेगा.

ये भी पढ़ें: India Pakistan Ceasefire: 'पूरी दुनियां के सामने...', भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद HAM पार्टी की पहली प्रतिक्रिया