India Pakistan Ceasefire News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक्स पर कियए पोस्ट को साझा करते हुए अपने एक्स एकाउंट से पोस्ट करके पीएम मोदी से अपील की है. उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री जी, अमेरिका को बाप बनने नहीं दिया जाए! युद्धविराम हो, लेकिन भारत की शर्तों पर हो. दरअसल अमेरिकी राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट कर दुनिया को बताने की कोशिश की है कि भारत-पाक के बीच उन्होंने मध्यस्थता की है.
पप्पू यादव ने डोनाल्ड ट्रंप की पोस्ट पर क्या कहा?
इसी पर पप्पू यादव ने पोस्ट कर लिखा कि "भारत जैसे महान देश के संबंध में घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति किस हैसियत से कर रहा है? यह भारत की संप्रभुता पर हमला है." उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की ट्वीट को रिट्वीट भी किया है.
पाकिस्तान के डीजीएमओ ने खुद किया फोन
हालांकि विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ये साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने शनिवार की दोपहर 15:35 बजे खुद भारतीय डीजीएमओ को फोन किया. उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार शाम 17:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा करते हुए एक पोस्ट की थी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान पिछले तीन दिनों से चल रहे संघर्ष पर तत्काल और पूर्ण संघर्ष विराम के लिए सहमत हो गए हैं. यह समझौता अमेरिका की मध्यस्थता से हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति का ये गलत पोस्ट दुनिया की नजर में वाहवाही लूटने और अपनी दादागिरी को कायम रखने के लिए किया गया.
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर तेजस्वी यादव का पहला रिएक्शन, PM मोदी का नाम लेकर क्या कहा?