पटना: बिहार के सियासी गलिरारे से इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है. खबर यह है कि बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल पार्टी पदों से मुक्त होना चाहते हैं. शक्ति सिंह गोहिल ने सोमवार को खुद ट्वीट के जरिये अपनी ये इच्छा जनता और पार्टी नेतृत्व के सामने रखी है.


ट्वीट कर कही ये बात


कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने ट्वीट कर कहा कि निजी कारणों से मैंने कांग्रेस आलाकमान से गुज़ारिश कि है कि मुझे लाइट जिम्मेवारी दी जाए और बिहार के प्रभार से मुक्त किया जाए.





मालूम हो कि शक्ति सिंह गोहिल बिहार कांग्रेस के प्रभारी के साथ ही गुजरात कोटे से राज्यसभा सदस्य भी हैं. ऐसे में उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए पार्टी आलाकमान से उन्हें बिहार कांग्रेस प्रभारी के पद से मुक्त करने की गुजारिश की है.


रणदीप सिंह सुरजेवाला को सौंपी जा सकती है जिम्मेदारी 


गौरतलब है कि बिहार के पिछले दो चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का मुंह देखना पड़ा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही थी. खबर थी कि बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल की जगह पार्टी महासचिव और मुख्य रणदीप सिंह सुरजेवाला को बिहार की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.


बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 कांग्रेस सीटों पर चुनाव लड़ी थी और केवल एक सीट पर जीत दर्ज कर पाई थी. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कांग्रेस ने 70 सीट पर किस्मत आजमाई थी, पर केवल 19 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई.


ये भी पढ़े -


बिहार: सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के आश्रितों को मिलेगा अनुदान, बनेगी नई नीति

BJP ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- कीड़े-मकोड़े कह कर बिहार की जनता को न करें अपमानित