मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले राजधानी पटना के गांधी मैदान के आसपास रौनक बढ़ गई है. मैदान के बाहर से मिल रही ताजा तस्वीरों में सुरक्षा बलों की कड़ी व्यवस्था, बैरिकेडिंग और मंच के अंतिम तैयारियों को साफ देखा जा सकता है. पूरा इलाका पुलिस, प्रशासनिक टीमों और तकनीकी कर्मचारियों की गतिविधियों से गुलजार है.

Continues below advertisement

पटना आज एक बड़े राजनीतिक आयोजन का केंद्र बना हुआ है. माहौल जोश से भरपूर है और भीड़ में इस उम्मीद की झलक साफ दिखाई दे रही है कि आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति नई दिशा ले सकती है.

गांधी मैदान में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

सुरक्षा व्यवस्था के तहत गांधी मैदान और उसके आस-पास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. ड्रोन कैमरों से निगरानी, प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर और वीआईपी मूवमेंट के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. प्रशासन की कोशिश है कि किसी भी तरह की भीड़भाड़ या अव्यवस्था न हो और पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो.

नीतीश को दोबारा शपथ लेते देख हम है बहुत खुश- जनता

जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण से पहले आसपास लगे बड़े-बड़े पोस्टर और एलईडी स्क्रीन इस आयोजन के भव्य स्वरूप को दर्शा रहे हैं. मंच पर अंतिम सजावट चल रही है, जबकि तकनीकी टीम साउंड सिस्टम और लाइव टेलीविजन कवरेज की जांच में जुटी हुई है. गांधी मैदान के बाहर मौजूद लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. दूर-दूर से आए समर्थक और स्थानीय लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए सुबह से ही मैदान के आसपास पहुंचने लगे हैं. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि हम नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह को देखकर बहुत खुश हैं. हम अलग-अलग जगहों से यहां पहुंचे हैं. उन्हें मंत्री के रूप में शपथ लेते देखना हमारे लिए गर्व की बात है.

संयम बनाए रखें और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग दें- प्रशासन

लोगों का कहना है कि बिहार की राजनीति का यह बड़ा क्षण हर बार उत्साह और उम्मीदें लेकर आता है. कुछ लोगों के हाथ में पार्टी के झंडे और बैनर भी देखे गए, जबकि कई लोग अपने परिवार के साथ समारोह का हिस्सा बनने आए हैं. गांधी मैदान में आयोजित होने वाला यह शपथ ग्रहण समारोह सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बिहार की जनता के लिए एक भावनात्मक क्षण भी है. वहीं प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वे संयम बनाए रखें और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग दें.

ये भी पढ़िए- BJP 3 नए चेहरों को दे सकती है मौका, JDU के ये नेता बन सकते हैं मंत्री, रेस में कौन-कौन?